नागपुर:नागपुर के बोरखेड़ी में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज अनियंत्रित रफ्तार कार फ्लाईओवर की मजबूत सुरक्षा दीवार को तोड़कर सीधे नीचे रेलवे ट्रक से जा गिरी. हादसे में पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे का कारण कार चालक ने नींद की झपकी आना माना जा रहा है. घायलों में श्रेया बैस और कविश काकड़े शामिल हैं.
यह हादसा नागपुर-हैदराबाद हाईवे पर बोरखेड़ी शिवरा में हुआ है. बताया जा रहा है कि कार हैदराबाद से नागपुर की ओर जा रही थी, तभी कार चालक को नींद की झपकी लगने से कार अनियंत्रित हो गई और सीधे बोरखेड़ी शिवरा फ्लाईओवर की सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर जा गिरी. हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को बुटीबिरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही बुटीबिरी पुलिस औ हाईवे पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत ही घायलों का रेस्क्यू शुरू किया.