लखनऊ:प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या की वारदात में गनर संदीप निषाद की भी मौत हो गई थी. मंगलवार को डीजीपी ने मृतक पुलिस जवान के पिता को फोन पर बात कर सांत्वना दी. उन्होंने सिपाही संदीप के शौर्य की भी तारीफ की. डीजीपी ने संदीप के पिता से फोन पर बात कराने के लिए आजमगढ़ एसपी को उनके गांव भेजा था.
आजमगढ़ के अहिरौला थाना क्षेत्र के बिसईपुर गांव में मृतक सिपाही संदीप निषाद के घर पर एसपी अनुराग आर्य पहुंचे. उन्होंने लखनऊ में मौजूद डीजीपी डीएस चौहान को कॉल लगाकर बताया कि वो संदीप के पिता संतराम निषाद के पास हैं. फोनलाइन पर आते ही डीजीपी डीएस चौहान ने संतराम निषाद को नमस्कार किया. उसके बाद उन्होंने कहा कि वे देवेन्द्र सिंह चौहान डीजीपी बोल रहे हैं.कहा कि आपका बेटा पुलिस का एक बहादुर सिपाही था. उसने ड्यूटी करते हुए अपनी जान की कुर्बानी दी. विभाग संदीप निषाद की याद को अपने पास संजोकर रखेगा. पुलिस के सारे अधिकारी परिवार के रूप में हैं.
डीजीपी ने संतराम से बात करते हुए गनर संदीप निषाद की पत्नी के बारे में पूछते हुए कहा कि संदीप की पत्नी के क्या हाल-चाल हैं? संतराम निषाद ने बताया कि उसका इलाज चल रहा है. डीजीपी ने आश्वासन देते हुए कहा कि यदि अलग से इलाज करना होगा तो बता दीजिएगा. इस बारे में आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य को बोल दूंगा. आपको इसके लिए एक भी पैसा नहीं खर्च करना है.