भोपाल :मध्य प्रदेश में उलेमाओं ने निकाह में बजने वाले डीजे और डांस को लेकर अनोखा फरमान जारी किया. उलेमाओं ने खुले शब्दों में कहा है कि जिस शादी में नाच-गाना, बैंड-बाजा, डीजे और पटाखों को इस्तेमाल होगा वहां काजी निकाह नहीं पढ़वाएंगे. यह फैसला भोपाल शहर के काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी की अध्यक्षता में शामिल उलेमाओं की एक बड़ी बैठक में लिया गया.
अब इसे लेकर सभी मस्जिदों और सभी मुस्लिम समाज के धर्मलंबियों को जानकारी दी गई है. उलेमाओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों को वह शरीयत और मजहबी हिदायत के खिलाफ मानते हैं. इस संबंध में पिछले तीन साल से शहर काजी सहित समिति उलेमा मस्जिदों में अपनी तकरीरों में इसे बंद करने के लिए लोगों के समझा रहे थे, लेकिन अपेक्षित परिणाम दिखाई नहीं देने पर मसाजिद कमेटी के दफ्तर में बैठक कर आदेश निकाल दिया गया कि जिन शादियों में फिजूलखर्ची नजर आए, उन में शिरकत ना करें.