लवीव: यूक्रेन (Ukraine Crisis) के एक अधिकारी ने कहा है कि रूसी गोलाबारी (Russian Shelling) जारी रहने के चलते दक्षिणी शहर से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का दूसरा प्रयास भी नाकाम हो गया है. रूसी सैनिकों ने एक हफ्ते से मारियूपोल शहर का घेरा डाल रखा है. यूक्रेन के सैन्य अधिकारियों ने रविवार सुबह कहा था कि मारियूपोल बंदरगाह शहर से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य पूर्वाह्न 10 बजे से रात नौ बजे के बीच स्थानीय संघर्ष विराम लागू रहने के दौरान दोपहर में शुरू किया जाना था.
रूसी गोलाबारी के चलते लोगों को निकालने की कोशिश नाकाम : यूक्रेन
यूक्रेन (Ukraine Crisis) के एक अधिकारी ने कहा है कि रूसी गोलाबारी (Russian Shelling) जारी रहने के चलते दक्षिणी शहर से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का दूसरा प्रयास भी नाकाम हो गया है. उन्होंने टेलीग्राम पर कहा कि कोई सुरक्षित गलियारा नहीं हो सकता क्योंकि सिर्फ रूसियों का बीमार मस्तिष्क फैसला करता है कि कब और किस पर गोलाबारी करना है.
पढ़ें: Russia-Ukraine War : हिंडन एयरबेस पर उतरेगा C-17 विमान, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के साथ आएगा घायल छात्र
गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटन ग्रेराश्चेंको (Anton Yuriiovych Herashchenko) ने कहा कि निर्धारित मानवीय सहायता गलियारों से लोगों को निकालने का कार्य रूसी हमले के चलते नहीं किया जा सका. उन्होंने टेलीग्राम पर कहा कि कोई सुरक्षित गलियारा नहीं हो सकता क्योंकि सिर्फ रूसियों का बीमार मस्तिष्क फैसला करता है कि कब और किस पर गोलाबारी करना है. उल्लेखनीय है कि मारियूपोल और नजदीक स्थित वोलनोवाखा शहर के लिए संघर्ष विराम की इसी तरह की एक योजना शनिवार को नाकाम हो गई, जब रूसी सैनिकों के और अधिक गोलाबारी करने से वहीं फंस गए.