नई दिल्ली : काबुल प्लेन हाईजैक की खबरों पर यूक्रेन ने यू-टर्न ले लिया है. यूक्रेन ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. बता दें कि इससे पहले यूक्रेन के उप विदेश मंत्री येवगेनी येनिन ने कहा था कि यूक्रेन के लोगों को लाने के लिए काबुल पहुंचे यूक्रेन के एक विमान को अज्ञात लोगों ने हाईजैक कर लिया है.
उन्होंने कहा था कि पिछले रविवार को, हमारे विमान को अन्य लोगों द्वारा हाईजैक कर लिया था. मंगलवार को, विमान हाईजैक कर लिया गया और यह यूक्रेनियन को एयरलिफ्ट करने के बजाय यात्रियों के एक अज्ञात समूह के साथ ईरान चला गया. हमारे अगले तीन एयरलिफ्ट भी सफल नहीं थे क्योंकि हमारे लोग हवाई अड्डे में नहीं पहुंच सके.
उनके मुताबिक, जिन लोगों ने इस विमान को हाईजैक किया वह सभी हथियारों से लैस थे. हालांकि, उप मंत्री ने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया कि विमान का क्या हुआ या क्या कीव इसे वापस लेने की कोशिश करेगा या यूक्रेनी नागरिक काबुल से कैसे वापस लाएगा.