कोयंबटूर:युगांडा से आई जिस महिला यात्री को मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था, उसे मंगलवार को एक अदालत के सामने पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बता दें, आरोपी महिला के पेट से कैप्सूल के रूप में मादक पदार्थ बरामद किया गया था. अभियोजन पक्ष के अनुसार, 33 वर्षीय सांड्रा नान्तेजा, छह मई को शारजाह से यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची थी और उसे राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने हिरासत में लिया था. संदेह होने पर डीआरआई अधिकारियों ने स्कैन करवाया, जिसमें आरोपी की आंतों में कई कैप्सूल पाई गई. उसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया.