रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहे मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हुए हैं (Uganda international badminton player Kenneth interview). युगांडा के इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी केनेथ को भी इस टूर्नामेंट से काफी उम्मीदें हैं (badminton International matches in Chhattisgarh). केनेथ पिछले 2 महीने से भारत में रहकर लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. केनेथ से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है. (Chhattisgarh Chief Minister Trophy India International)
सवाल: क्या आप पहली बार भारत आए हैं , भारत आकर आपको कैसा लगा?
जवाब: दूसरी बार भारत बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलने के लिए आए हैं. पहली बार पश्चिम बंगाल में हुए बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए भारत आए थे. अभी युगांडा से फ्लाइट से बंगाल आए. जिसके बाद फ्लाइट से नागपुर गया और वहां से रायपुर में मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज खेलने के लिए आए हुए हैं.
सवाल: टूर्नामेंट में होने वाले मैचेस को आप किस तरह देखते हैं?
जवाब: रायपुर में इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. यह कंपटीशन मेरे लिए काफी टफ रहने वाला है. भारत में बैडमिंटन खेलने वाले बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी हैं. भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों की टेक्निक काफी अच्छी है. भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ मुझे कंपीट करने में मजा आएगा.
ये भी पढ़ें:रायपुर में चेस का महाकुंभ: भारत के खिलाड़ियों के सामने विदेशी खिलाड़ियों की दिमागी कसरत