चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन 14 दिसंबर को मंत्री पद की शपथ लेंगे. राजभवन ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेपौक-थिरुवल्लिकेनी सीट से विधायक उदयनिधि स्टालिन को मंत्री परिषद में शामिल करने के लिए राज्यपाल आरएन रवि से सिफारिश की थी.
विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्यपाल ने सिफारिश को मंजूरी दे दी है. उसमें बताया गया है कि शपथ ग्रहण समारोह बुधवार 14 दिसंबर को राजभवन के दरबार हॉल में सुबह साढ़े नौ बजे आयोजित किया जाएगा. 45 वर्षीय उदयनिधि पहली बार विधायक चुने गए हैं. वह अभिनेता और फिल्मकार हैं.