दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अब एप नहीं, Whatsapp से करें कैब की बुकिंग, उबर ने की शुरुआत

उबर और व्हाट्सएप ने पार्टनरशिप की घोषणा की है. इसके बाद आप एप के बजाए व्हाट्सएप पर उबर कैब को बुक कर सकेंगे. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत लखनऊ से की गई है. कंपनी ने बताया है कि अगर यह प्रोजेक्ट सफल रहा, तो इसे दूसरे शहरों में भी लागू किया जाएगा.

Uber WhatsApp
व्हाट्सएप उबर

By

Published : Dec 2, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 8:05 PM IST

नई दिल्ली : उबर और व्हाट्सएप ने देश में लोगों को व्हाट्सएप के माध्यम से यात्रा बुक करने की सुविधा देने के लिए गुरुवार को साझेदारी करने की घोषणा की.

एक बयान में कहा गया है कि इस साझेदारी के साथ, सवारी को अब उबर ऐप डाउनलोड करने या उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होगी. उपयोगकर्ता पंजीकरण, यात्रा की बुकिंग से लेकर यात्रा की रसीद प्राप्त करने तक सबकुछ व्हाट्सएप चैट इंटरफेस के भीतर उपलब्ध होगा.

बयान में कहा गया कि यह उबर के लिए पहली वैश्विक पहल है, जो एक सवारी की बुकिंग को व्हाट्सएप संदेश भेजने जितना आसान बना देगा.

इसे पहले लखनऊ के उत्तरी भाग में प्रायोगिक आधार पर शुरू किया जा रहा है और जल्द ही अन्य भारतीय शहरों में इसका विस्तार किया जाएगा.

पढ़ें :-npci ने दी इजाजत, अब 4 करोड़ लोगों को अपनी पेमेंट सर्विस से जोड़ सकेगा व्हाट्सएप

उबर एपीएसी वरिष्ठ निदेशक (व्यवसाय विकास) नंदिनी माहेश्वरी ने कहा, हम सभी भारतीयों के लिए उबर से यात्रा करना जितना संभव हो सके आसान बनाना चाहते हैं, और ऐसा करने के लिए हमें उन प्लेटफॉर्म पर उनसे जुड़ने की जरूरत है, जिनके साथ वे सहज हैं. व्हाट्सएप के साथ हमारी साझेदारी बस इसी मकसद से की गई है, जो यात्रियों को एक सरल, सहज और भरोसेमंद चैनल के माध्यम से सवारी करने का एक नया तरीका प्रदान करेगा.

आप तीन तरीके से टिकट बुक कर सकते हैं

आप उबर के बिजनेस अकाउंट पर मैसेज कर सकते हैं.

क्यू आर कोड स्कैन करके कैब बुक कर सकते हैं

लिंक पर क्लिक करके उबर से व्हाट्सएप पर चैट करके कैब बुक कर सकते हैं.

(एक्स्ट्रा इनपुट- एजेंसी)

Last Updated : Dec 2, 2021, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details