तमिलनाडु में मकान की छत गिरने से दो बच्चों के साथ दो महिलाओं की मौत - मकान की छत गिरी
Roof Collapse in Tamil Nadu, 4 Died in Roof Collapse, तमिलनाडु के त्रिची में एक पुराने मकान की छत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. जानकारी के अनुसार यह हादसा देर रात हुआ, जिसके चलते पड़ोसियों को इसकी जानकारी नहीं हुई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
त्रिची:तमिलनाडु के त्रिची में एक दिल दहला देने वाले हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे शामिल थीं. जानकारी के अनुसार यह हादसा तिरुचि के अरियामंगलम क्षेत्र में हुआ, जहां 1972 में बने एक मकान की छत अचानक ही गिर गई, जिसकी चपेट में चारों सदस्य आ गए.
कीज़ा अंबिकापुरम गांधी स्ट्रीट पर रहने वाले एक ऑटो चालक मारीमुथु अपनी छोटी बहन के पति की मृत्यु के बाद एक शोक समारोह के लिए चेन्नई गए हुए थे. इस दौरान उनकी मां शांति (70), पत्नी विजयलक्ष्मी (38) और दो बच्चे प्रदीप (12) और हरिनी (10) घर पर थे. 1 जनवरी को सुबह-सुबह उनके घर की छत अप्रत्याशित रूप से गिर गई.
मलबे के नीचे फंसी शांति, विजयलक्ष्मी, प्रदीप और हरिनी की मौके पर ही मौत हो गई. देर रात हो जाने के कारण पड़ोसियों को इस दुखद घटना का पता नहीं चला. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोस की महिला अपने मकान की छत पर गई और उसने बगल की छत को गिरा हुआ पाया. घटना की जानकारी तुरंत ही अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद मौके पर अरियामंगलम थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने त्रिची अग्निशमन विभाग के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू किया. मृतकों के शवों को मलबे से बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के लिए तुरंत त्रिची सरकारी अस्पताल ले जाया गया. अरियामंगलम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जो सक्रिय रूप से घटना की जांच कर रही है.