मुंबई: भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के परिवार के सदस्यों की संपत्तियां शुक्रवार को स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (संपत्ति की जब्ती) अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी द्वारा आयोजित नीलामी में बेची गईं. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की 15 हजार रुपये की जमीन नीलामी में 2 करोड़ 1 लाख रुपये में बिकी. दिल्ली के वकील ने ये बोली लगाई.
दाऊद का बंगला भी खरीदा था :नवी मुंबई के रहने वाले भगवान चेतलानी ने भी इस नीलामी में बोली लगाई. 2020 की नीलामी में रत्नागिरी में दाऊद के आम के बगीचे को खरीदने वाले वकील भूपेंद्र कुमार भारद्वाज भी नीलामी में शामिल हुए. हालांकि, दिल्ली स्थित वकील अजय श्रीवास्तव ने सीलबंद निविदा के माध्यम से नीलामी जीत ली है. वकील अजय श्रीवास्तव ने 2020 की नीलामी में रत्नागिरी में दाऊद का बंगला भी खरीदा था.
नीलामी में सात लोगों ने लिया हिस्सा :शुक्रवार को हुई नीलामी में सात लोगों ने हिस्सा लिया. इस नीलामी में दो व्यक्ति स्वयं उपस्थित हुए तथा दो अन्य ने सीलबंद निविदा के माध्यम से इस नीलामी में भाग लिया. साथ ही तीन लोग ई-नीलामी के जरिए इस नीलामी में शामिल हुए. दिल्ली स्थित वकील अजय श्रीवास्तव ई-नीलामी के माध्यम से शामिल हुए.
दो करोड़ एक लाख रुपये की बोली :महाराष्ट्र के तटीय रत्नागिरी जिले की खेड़ तहसील के मुंबके गांव में स्थित कुल चार संपत्तियां नीलामी में उपलब्ध थीं, लेकिन उनमें से दो के लिए कोई बोली प्राप्त नहीं हुई. रत्नागिरी में कृषि भूमि CA 003 के लिए चार लोगों ने बोली लगाई. वकील अजय श्रीवास्तव ने दो करोड़ एक लाख रुपये की बोली लगाकर इसे जीत लिया.