दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में दाऊद इब्राहिम की पैतृक संपत्ति ₹2 करोड़ में हुई नीलाम - Dawood properties sold

properties of Dawood kin sold off at auction : दाऊद इब्राहिम के परिवार के सदस्यों की दो संपत्तियां नीलाम की गई हैं. 15 हजार रुपये की जमीन नीलामी में 2 करोड़ 1 लाख रुपये में बिकी है. ये बोली दिल्ली के वकील ने लगाई है. दूसरी संपत्ति की बोली भी उन्हीं के नाम रही.

Dawood Ibrahim
दाऊद इब्राहिम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 7:01 PM IST

मुंबई: भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के परिवार के सदस्यों की संपत्तियां शुक्रवार को स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (संपत्ति की जब्ती) अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी द्वारा आयोजित नीलामी में बेची गईं. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की 15 हजार रुपये की जमीन नीलामी में 2 करोड़ 1 लाख रुपये में बिकी. दिल्ली के वकील ने ये बोली लगाई.

दाऊद का बंगला भी खरीदा था :नवी मुंबई के रहने वाले भगवान चेतलानी ने भी इस नीलामी में बोली लगाई. 2020 की नीलामी में रत्नागिरी में दाऊद के आम के बगीचे को खरीदने वाले वकील भूपेंद्र कुमार भारद्वाज भी नीलामी में शामिल हुए. हालांकि, दिल्ली स्थित वकील अजय श्रीवास्तव ने सीलबंद निविदा के माध्यम से नीलामी जीत ली है. वकील अजय श्रीवास्तव ने 2020 की नीलामी में रत्नागिरी में दाऊद का बंगला भी खरीदा था.

नीलामी में सात लोगों ने लिया हिस्सा :शुक्रवार को हुई नीलामी में सात लोगों ने हिस्सा लिया. इस नीलामी में दो व्यक्ति स्वयं उपस्थित हुए तथा दो अन्य ने सीलबंद निविदा के माध्यम से इस नीलामी में भाग लिया. साथ ही तीन लोग ई-नीलामी के जरिए इस नीलामी में शामिल हुए. दिल्ली स्थित वकील अजय श्रीवास्तव ई-नीलामी के माध्यम से शामिल हुए.

दो करोड़ एक लाख रुपये की बोली :महाराष्ट्र के तटीय रत्नागिरी जिले की खेड़ तहसील के मुंबके गांव में स्थित कुल चार संपत्तियां नीलामी में उपलब्ध थीं, लेकिन उनमें से दो के लिए कोई बोली प्राप्त नहीं हुई. रत्नागिरी में कृषि भूमि CA 003 के लिए चार लोगों ने बोली लगाई. वकील अजय श्रीवास्तव ने दो करोड़ एक लाख रुपये की बोली लगाकर इसे जीत लिया.

दूसरी जमीन तीन लाख 28 हजार रुपये में नीलाम :रत्नागिरी में दाऊद की दूसरी कृषि भूमि सीए 0004, 17.10 दस गुंटा भूमि पर तीन व्यक्तियों ने कब्जा कर लिया था. इस जमीन की मूल कीमत एक लाख 56 हजार 270 रुपये है और इस जमीन को भी वकील अजय श्रीवास्तव ने ई-नीलामी में तीन लाख 28 हजार रुपये की बोली लगाकर हासिल कर लिया है.

सूत्र ने बताया कि नीलामी में असफल रहे छह अन्य लोगों की जमा राशि भी सफेमा कार्यालय से वापस कर दी गई है. इसी तरह बाकी दो संपत्तियों की नीलामी कब होगी इसकी जानकारी अगले कुछ दिनों में मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें

दाऊद के 'रिश्तेदार' से संबंध के लेकर महाराष्ट्र में भाजपा और विपक्ष आमने-सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details