दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की जलकर मौत - हैदराबाद में भीषण सड़क हादसा

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक भीषण हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. आउटर रिंग रोड पर दो वाहनों में टक्कर के कारण यह हादसा हुआ. कंटेनर ट्रक में आग लगने से ड्राइवर और क्लीनर की जलकर मौत हो गई.

हैदराबाद सड़क हादसा
हैदराबाद सड़क हादसा

By

Published : Apr 15, 2021, 2:21 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 2:31 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, राजेंद्र नगर में आउटर रिंग रोड पर दो वाहनों में भीषण टक्कर के बाद कंटेनर ट्रक में आग लग गई. कंटेनर की कैबिन लॉक होने के कारण ड्राइवर और क्लीनर अंदर फंस गए और दोनों की जलकर मौत हो गई.

हैदराबाद में भीषण सड़क हादसा

मृतकों की पहचना सूर्य कुमार और मृत्युंजय के रूप में हुई है, जो आंध्र प्रदेश से कंटेनर ट्रक में मछली लेकर मुंबई जा रहे थे. इस दौरान हैदराबाद के आउटर रिंग रोड पर यह हादसा हुआ. दोनों आग में बुरी तरह झुलस गए.

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को केबिन से बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक, मृत्युंजय महाराष्ट्र के ठाणे और सूर्य कुमार उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. जबकि ट्रक मालिक आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदवरी जिले का रहने वाला है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details