मुंबई: आर्यन खान मामले में मुंबई एनसीबी के दो अधिकारियों को निलंबित (NCB officials suspended) कर दिया गया है. आर्यन खान मामले में निलंबित अधिकारी वीवी सिंह और खुफिया अधिकारी आशीष रंजन प्रसाद हैं. कहा जा रहा है कि अधिकारियों की संदिग्ध गतिविधियों के चलते इनका निलंबन किया गया है.
आर्यन खान मामले से जुड़े दो NCB अधिकारी निलंबित - शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Shahrukh Khan's son Aryan Khan) के मामले से जुड़े नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के दो अधिकारियों को निलंबित (NCB officials suspended) कर दिया गया है.
raw