नई दिल्ली :हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते सैन्य प्रभाव के मद्देनजर क्वाड देश भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान 26 से 29 अगस्त तक गुआम अपतटीय क्षेत्र में मालाबार नौसैन्य अभ्यास के अगले संस्करण का आयोजन करेंगे.
भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय स्टेल्थ युद्धपोत आईएनएस शिवालिक और पनडुब्बी विध्वंसक युद्धपोत ‘आईएनएस कदमत’ शनिवार को पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के नियंत्रण वाले गुआम द्वीप पहुंच गए है और जो अभ्यास में हिस्सा लेंगे.
नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा कि मालाबार-21 में क्वाड देशों की नौसेनाओं के विध्वंसक, युद्धपोत, कार्वेट, पनडुब्बियां, हेलीकॉप्टर और लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान सतह और हवा में लक्ष्यों को निशाना बनाने तथा पनडुब्बी विध्वंसक युद्ध प्रकारों का अभ्यास किया जाएगा.
कमांडर मधवाल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण रोधी पाबंदियों के बावजूद अभ्यास का आयोजन इसमें शामिल हो रहीं नौसेनाओं के बीच तालमेल का सबूत है और यह सुरक्षित समुद्र की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.