हैदराबाद : हैदराबाद पुलिस ने 11 वर्षीय एक बच्ची का अपहरण करने और उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक कैब चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर शहर के लोगों में बेहद नाराजगी और गुस्सा है.
लड़की के परिजनों ने 31 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह लापता है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. एक जून को गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों ने उसे ढूंढ लिया और उसकी पहचान करने पर पता चला कि वह लापता लड़की ही थी. इसके बाद लड़की को बयान दर्ज कराने के लिए ले जाया गया. पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक लड़की के बयान के अनुसार 31 मई की शाम को वह अपने घर जा रही थी.