दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीन से गुजरात लौटा परिवार, पिता-पुत्री कोरोना पाजिटिव पाए गए

चीन से गुजरात के भावनगर लौटे एक परिवार के दो सदस्य कोविड पाजिटिव पाए गए हैं. इस संबंध में प्रशासन ने उनके संपर्क में आए लोगों को अलर्ट कर दिया है.

Symbolic photo of Corona
कोरोना की प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Dec 23, 2022, 3:48 PM IST

भावनगर (गुजरात) :चीन से भारत लौटे एक परिवार के दो सदस्य कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. बताया जाता है कि एक परिवार 20 दिसंबर को भावनगर लौटा था. इसमें एक युवक के अलावा उसकी दो साल की बेटी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. वहीं परिवारवालों के संपर्क में आए लोगों की कोविड जांच कराई जाएगी.

बता दें कि चीन में कोरोना को बीएफ .7 वेरिएंट के तेजी से फैलने के कारण कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है. चीन से उक्त परिवार को भारत आने पर भावनगर के नगर स्वास्थ्य केंद्र में सभी की कोविड जांच कराई गई. इस दौरान पिता-पुत्री की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पाजिटिव आई है. हालांकि महिला की रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है. वहीं प्रशासन ने परिवार के संपर्क में आए लोगों को अलर्ट करते हुए आरटीपीसीआर जांच कराने के लिए कहा है.

साथ ही नगर निगम भावनगर ने इस बारे में भावनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी को जानकारी देने के साथ ही यात्रियों और अन्य कर्मचारियों का परीक्षण करने की जानकारी दी है. इसके साथ ही एयरपोर्ट के संपर्क में आए लोगों को इससे अवगत करा दिया गया है.

ये भी पढ़ें - कोरोना: सरकार ने दी नैजल वैक्सीन को मंजूरी, सबसे पहले प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details