मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार (Two Foreign Nationals Arrested In Motihari) किए गए हैं. नेपाल इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने रक्सौल के रास्ते भारत में प्रवेश करने का प्रयास करते अर्जेंटीना के दो नागरिकों को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. दोनों बिना वैध कागज के नेपाल के विभिन्न जगहों पर लगभग तीन महीनों तक भ्रमण किया है. बिना वैध कागज के नेपाल में भ्रमण करने के आरोप में दोनों पकड़े गए हैं. उसके बाद दोनों भारत में प्रवेश करने के दौरान पकड़े गए हैं. जिनसे पूछताछ के बाद स्थानीय अधिकारियों ने काठमांडू स्थित हेडक्वार्टर को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें-श्रीलंका से समुद्र के रास्ते भारत पहुंचा पोलिश नागरिक गिरफ्तार
मोतिहारी में दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार :नेपाली इमिग्रेशन द्वारा गिरफ्तार अर्जेंटीना के नागरिकों का पासपोर्ट नम्बर एएसी 187558 और एएजी 956416 है. अर्जेटीना के गिरफ्तार पुरुष का नाम पब्लो गवास्तो है और महिला का नाम मेलानी डिसेरी डिफाजिओ है. नेपाली इमिग्रेशन विभाग ने अर्जेंटीना के दोनों नागरिकों का पासपोर्ट जब्त कर लिया है. इमिग्रेशन कार्यालय के अनुसार अर्जेंटीना के इन दोनों नागरिकों ने 27 जून 2022 को भारत के सुनौली से आउट स्टाम्प लगाने के बाद नेपाल में प्रवेश किया.
बिना वैध कागज के इंडिया में कर रहे थे प्रवेश :उसके बाद बिना वीजा के दोनों 86 दिनों तक नेपाल में भ्रमण किया. उसके बाद 20 सितम्बर को दोनो वीरगंज पहुंचे. वीरगंज से रक्सौल जाने के क्रम में दोनों उस दौरान पकड़े गए. जब वे दोनों वीरगंज स्थित नेपाल इमीग्रेशन कार्यालय में आउट स्टाम्प लगवाने के लिए पहुंचे थे. इमिग्रेशन अधिकारियों ने जांच के क्रम में इन्हें हिरासत में ले लिया. नेपाल इमिग्रेशन के वीरगंज कार्यालय के अधिकारी ध्रुव कुमार दास ने अर्जेंटीना के दोनों नागरिकों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों को हिरासत में ले लिया गया है. दोनों को आवश्यक कार्रवाई और जांच के लिए काठमांडू कार्यालय को सौंप दिया गया है.