जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीते दिनों हुई दो दिव्यांग जोड़ों की शादी (deaf and deaf couples unique marriage) चर्चा में है. दरअसल, यहां दो बहरे भाइयों की शादी दो गूंगी बहनों के साथ कराई गई. एक काजी ने मूक-बधिर जोड़ों की निकाह पढ़ाई और दिव्यांग जोड़ों ने काजी के सामने इशारों-इशारों में कहा- कबूल है. इस दौरान शादी समारोह में मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं.
यह शादी जयपुर की जगदीश कॉलोनी में हुई. शादी की खास बात यह रही कि निकाह पढ़ाने वाले काजी ने मूक-बधिर जोड़ों के लिए इशारों में शब्दों का उच्चारण किया. जब काजी ने पूछा कि निकाह कबूल है? तो मूक-बधिर जोड़ों ने अंगूठे से ही तीन बार 'कबूल है' का इशारा किया. इस तरह निकाह संपन्न हुआ और जयपुर के मंसूरी समाज के लोगों ने दूल्हा-दुल्हन काे आशीर्वाद दिया.