उत्तरकाशी (उत्तराखंड): गंगोत्री नेशनल पार्क क्षेत्र में लगातार ट्रैप कैमरे में वन्यजीव कैद हो रहे हैं. इसी कड़ी में देवगाड़ में हिम तेंदुए के दो शावकों की चहलकदमी ट्रैप कैमरे में कैद हुई है. कैमरे में दोनों शावक देवगाड़ स्थित पार्क प्रशासन की चौकी के पास नजर आए हैं. यह पहली बार है कि जब यहां हिम तेंदुए के शावक ट्रैप कैमरे में कैद हुए हैं.
गंगोत्री नेशनल पार्क हिम तेंदुओं का घर माना जाता है. यहां करीब 35 से अधिक हिम तेंदुए होने का अनुमान जताया जा रहा है. शीतकाल में वन्यजीवों की निगरानी के लिए लगाए जाने वाले कैमरों में हिम तेंदुआ, लाल लोमड़ी, भूरा भालू और नीली भेड़ कैद होते रहते हैं. लेकिन यह पहली बार है कि जब यहां हिम तेंदुए के करीब 8 से 9 माह के दो शावक ट्रैप कैमरे में कैद हुए हो. पार्क प्रशासन भी शावकों के दिखाई देने से उत्साहित है और इसे इनके कुनबे में बढ़ोतरी का शुभ संकेत मान रहा है.