दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, दो बच्चियों और एक बच्चे की मौत, पिता गंभीर - फिरोजाबाद न्यूज

फिरोजाबाद में झोपड़ी में लगी आग में झुलसकर दो बच्चियों और एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, पिता गंभीर रूप से झुलस गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2023, 8:28 AM IST

Updated : Dec 3, 2023, 9:37 AM IST

फिरोजाबाद में अलाव की चिंगारी से झोपड़ी जलकर राख हो गई.

फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में शनिवार की रात सर्दी से बचाव के लिए जलाई गई आग की वजह से दर्दनाक हादसा हो गया. अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई. इस दौरान सो रहे एक बच्ची और एक बच्चा जिंदा जल गए. वहीं, एक बच्ची और पिता गंभीर रूप से जल गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में बच्ची ने भी दम तोड़ दिया. पूरी घटना से गांव में शोक छाया है.

मामला जसराना थाना क्षेत्र के गांव खडीत का है. गांव के बाहर बंजारा बस्ती है. यहां की एक झोपड़ी में रहने वाले सलीम अपने बच्चे डेढ़ साल के अनीश, ढाई साल की बालिका रेशमा, पांच साल की बालिका सामना के साथ सोया हुआ था. जानकारी के मुताबिक सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलाया गया था. सभी सो रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में रात दस बजे आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग में सलीम और उनके बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. थोड़ी देर में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और झोपड़ी में सो रहे लोगों को निकालने का मौका नहीं मिला.

ग्रामीणों ने आग भी बुझाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक काफी देर हो चुकी थी. ग्रामीणों द्वारा घटना के संबंध में पुलिस और अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने झुलसे हुए सभी लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया जिनमें से डॉक्टर ने अनीश व बालिका रेशमा को मृत घोषित कर दिया जबकि एक बालिका सामना और उसके पिता सलीम की हालत गंभीर बताई. कुछ देर बाद बालिका सामना ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

आशंका यही है कि सर्दी से बचने के लिए जलाई गई आग की वजह से हादसा हुआ है. एसपी देहात कुंवर रण विजय सिंह ने बताया कि जसराना थाना क्षेत्र के गांव खडीत के पास बंजारा डेरा में रात साढ़े आठ बजे आग लगी थी. मौके पर पुलिस पहुंची और झोपड़ी में फंसे झुलसे सभी लोगों को अस्पताल भिजवाया. दो बच्चियों समेत तीन की मौत हो गई है. पिता का इलाज चल रहा है.

ये भी पढे़ंः 100 की स्पीड से दौड़ रही ट्रेन दो हिस्सों में बंटीः तीन डिब्बे हुए अलग, सहमे यात्री

ये भी पढ़ेंः मंदिर से पहले श्रीराम एयरपोर्ट तैयार: चार किलोमीटर का होगा रनवे, अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी उतर सकेंगी

Last Updated : Dec 3, 2023, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details