फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में शनिवार की रात सर्दी से बचाव के लिए जलाई गई आग की वजह से दर्दनाक हादसा हो गया. अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई. इस दौरान सो रहे एक बच्ची और एक बच्चा जिंदा जल गए. वहीं, एक बच्ची और पिता गंभीर रूप से जल गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में बच्ची ने भी दम तोड़ दिया. पूरी घटना से गांव में शोक छाया है.
मामला जसराना थाना क्षेत्र के गांव खडीत का है. गांव के बाहर बंजारा बस्ती है. यहां की एक झोपड़ी में रहने वाले सलीम अपने बच्चे डेढ़ साल के अनीश, ढाई साल की बालिका रेशमा, पांच साल की बालिका सामना के साथ सोया हुआ था. जानकारी के मुताबिक सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलाया गया था. सभी सो रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में रात दस बजे आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग में सलीम और उनके बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. थोड़ी देर में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और झोपड़ी में सो रहे लोगों को निकालने का मौका नहीं मिला.
ग्रामीणों ने आग भी बुझाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक काफी देर हो चुकी थी. ग्रामीणों द्वारा घटना के संबंध में पुलिस और अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने झुलसे हुए सभी लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया जिनमें से डॉक्टर ने अनीश व बालिका रेशमा को मृत घोषित कर दिया जबकि एक बालिका सामना और उसके पिता सलीम की हालत गंभीर बताई. कुछ देर बाद बालिका सामना ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.