दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम : प्रतिबंधित संगठन द्वारा बंधक बनाए गए कर्मचारियों ने की मुख्यमंत्री से रिहाई की अपील - securing their release

क्विपो ऑयल एंड गैस कंपनी के असम और बिहार में रहने वाले दो कर्मचारियों को एक प्रतिबंधित संगठन द्वारा बंधक बना लिया गया है, जिसके बाद दोनों कर्मचारियों ने असम और बिहार के मुख्यमंत्री से उन्हें छुड़वाने की अपील की है.

assambihar
assambihar

By

Published : Jan 20, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 4:17 PM IST

शिवसागर :अपहरण के एक महीने बाद, प्रणब कुमार गोगोई और राम कुमार ने मैसर्स क्विपो ऑयल एंड गैस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से अपील की है कि वे प्रतिबंधित संगठन (उल्फा (स्वतंत्र) और एनएससीएन (के)) की कैद से उनकी रिहाई सुनिश्चित करें. गोगोई और कुमार दोनों ने असम और बिहार के सीएम सर्बानंद सोनोवाल और नीतीश कुमार से उन्हें छुड़ाने की अपील की.

बंधक का वीडियो

दरअसल, असम के शिवसागर जिले के रहने वाले प्रणब कुमार गोगोई और बिहार के राम कुमार क्विपो ऑयल एंड गैस कंपनी की खनन परियोजना में काम करते हैं. पिछले महीने उल्फा (स्वतंत्र) और एनएससीएन (के) की एक ज्वॉइंट टीम ने उनका अपहरण कर लिया था.

परियोजना में राम कुमार (35 वर्ष) एक रेडियो ऑपरेटर हैं और प्रणब कुमार गोगोई (51 वर्ष) परियोजना में ड्रिलिंग अधीक्षक हैं.

दोनों का अपहरण 21 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के डायुन क्षेत्र के परियोजना स्थल से हुआ था.

पढ़ें :-हैदराबाद : बोनीपल्ली अपहरण मामले में 15 अन्य आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित संगठन ने दोनों को छोड़ने के लिए 20 करोड़ रुपये की मांग की है.

प्रतिबंधित संगठन ने गोगोई और कुमार का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें दोनों संगठन से छुड़वाए जाने की अपील कर रहे हैं.

दोनों व्यक्तियों के परिजनों ने उल्फा (आई) और एनएससीएन (के) से उन्हें छोड़ने की अपील की है.

Last Updated : Jan 20, 2021, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details