दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रैक्टर रैली हिंसा के बाद ट्विटर ने 550 खातों को निलंबित किया

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद ट्विटर ने बुधवार को 550 से अधिक खातों को निलंबित कर दिया. ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और सतर्क रहते हैं.

twitter
twitter

By

Published : Jan 27, 2021, 6:08 PM IST

नई दिल्ली :72वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में ट्विटर ने बुधवार को 550 से अधिक खातों को निलंबित कर दिया. ट्विटर के एक प्रवक्ता ने बताया कि ट्विटर ने उन ट्वीट्स को भी प्रतिबंधित किया है, जो इसकी 'सिंथेटिक और हेरफेर की गई मीडिया नीति' के उल्लंघन में पाए गए थे.

प्रवक्ता ने कहा कि हमने हिंसा, दुर्व्यवहार, उकसावों और धमकियों के प्रयासों की बातचीत करने वालों पर कार्रवाई की है. जिससे कि ऑफलाइन माहौल को क्षति पहुंचाने का अंदेशा है. जो सिर्फ रुझानों के लिए हमारे नियमों का उल्लंघन करते हैं, उनके ट्विट निलंबित किए गए हैं. प्रवक्ता ने बताया कि प्रौद्योगिकी और मानव समीक्षा के संयोजन का उपयोग करते हुए ट्विटर ने बड़े पैमाने पर काम किया है और सैकड़ों ट्वीट्स पर नियमानुसार कार्रवाई की है.

नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई

प्रवक्ता ने कहा कि जो ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करते हैं और स्पैम व प्लेटफॉर्म में हेरफेर करते हैं. ऐसे 550 से अधिक खातों को निलंबित कर दिया गया. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने कहा कि उसने ऐसे ट्वीट्स पर पहले ही लेबल लगाए थे जो हेरफेर की गई मीडिया नीति के उल्लंघन में लिप्त पाए गए थे. ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और सतर्क रहते हैं. साथ ही सेवा के लिए प्रोत्साहित करते हैं, ताकि लोग नियमों का उल्लंघन न करते हुए कुछ भी रिपोर्ट करें.

आखिरकार दिल्ली में क्या हुआ

किसानों ने दिल्ली में 26 जनवरी को प्रवेश करने के लिए बैरिकेड्स तोड़ दिया. तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बर्बरता की. भीड़ द्वारा बर्बरता के कृत्यों में कई सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. हिंसा को लेकर कुल 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं जिसमें 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में 200 लोगों को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें-किसानों के दो संगठन ने आंदोलन खत्म करने की घोषणा की

किसान तीन नए अधिनियमित कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान, व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम 2020, मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम 2020 का विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details