दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Turkey Earthquake : NDRF दल ने तुर्की में छह साल की बच्ची को मलबे से सुरक्षित निकाला

भूकंप प्रभावित तुर्की में भारत के एनडीआरएफ के एक दल ने गंजियातेप में मलबे से छह साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला है. इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है कि हमें एनडीआरएफ पर गर्व है. पढ़िए पूरी खबर...

NDRF team rescues six-year-old girl in Turkey
NDRF दल ने तुर्किये में छह साल की बच्ची को बचाया

By

Published : Feb 9, 2023, 9:51 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 11:01 PM IST

नई दिल्ली : भूकंप प्रभावित तुर्की में राहत एवं बचाव अभियान में शामिल भारत के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के एक दल ने गंजियातेप में मलबे से छह साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला. एनडीआरएफ ने बचाव अभियानों के लिए तुर्की में तीन दल भेजे हैं गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बच्ची को सुरक्षित निकाले जाने का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया है, 'इस प्राकृतिक आपदा में तुर्की के साथ हैं. भारत का एनडीआरएफ जमीनी स्तर पर बचाव एवं राहत अभियान चला रहा है. भारतीय दल ने आज गंजियातेप के नूरादागी से छह साल की बच्ची को सफलतापूर्वक मलबे से बाहर निकाला.'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'हमारे एनडीआरएफ पर गर्व है. तुर्की में बचाव अभियान में टीम आईएनडी-11 ने गंजियातेप शहर में छह साल की लड़की बेरेन की जान बचाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम एनडीआरएफ को दुनिया का अग्रणी आपदा मोचन बल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.' भारत ने तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद दोनों देशों की मदद के लिए 'ऑपरेशन दोस्त' शुरू किया है. दोनों देशों में इस भूकंप से 19,300 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है.

अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ कंक्रीट के मलबे तथा अन्य ढांचे को तोड़ने के लिए चिप और मशीनों का इस्तेमाल कर रहा है तथा उसके पास गहरायी तक जाने वाले रडार हैं जो किसी व्यक्ति की दिल की धड़कन जैसी मंद आवाज को भी पकड़ लेते हैं. बता दें, सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 4:17 बजे तुर्की के दक्षिणी प्रांत कहारनमारस में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके कुछ मिनट बाद देश के दक्षिणी प्रांत गजियांटेप में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया और कहारनमारस प्रांत में स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:24 बजे 7.6 तीव्रता का भूकंप आया.बचावकर्मी भूकंपों के केंद्र कहारनमारस में लोगों का लगातार रेस्क्यू करने में जुटे रहे. कई देश और वैश्विक सहायता एजेंसियां भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में बचाव दलों और राहत सामग्री की पेशकश कर रही है.

ये भी पढ़ें - Turkey Syria earthquake: तुर्की-सीरिया भूकंप में मरने वालों की संख्या 19000 के पार

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 9, 2023, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details