दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Turkey Earthquake Indian man Dead : होटल के मलबे में मिला भारतीय का शव - Turkey Earthquake

तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में एक भारतीय की मौत की पुष्टि हुई है. विजय कुमार का शव एक चार सितारा होटल के मलबे में मिला है. विजय 22 जनवरी को बेंगलुरु से तुर्की के लिए रवाना हुए थे. वह उत्तराखंड के कोटद्वार के रहने वाले थे.

Turkey Earthquake Indian man Dead
मलबे में मिला भारतीय का शव

By

Published : Feb 11, 2023, 7:14 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 7:22 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय दूतावास ने कहा कि तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद लापता एक भारतीय नागरिक की शनिवार को मौत हो गई.विजय कुमार का शव तुर्की के मलत्या इलाके में एक चार सितारा होटल के मलबे में मिला था, परिवार ने एक टैटू के आधार पर उसकी पहचान की.

तुर्की में दूतावास ने एक ट्वीट में कहा, 'हम दुख के साथ सूचित करते हैं कि 6 फरवरी के भूकंप के बाद से तुर्की में लापता हुए एक भारतीय नागरिक विजय कुमार के नश्वर अवशेष मिल गए हैं. मलत्या में एक होटल के मलबे के बीच उनकी पहचान की गई है.'

बयान में कहा गया है कि उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उनके परिवार तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने बुधवार को कहा था कि एक भारतीय, तुर्की के प्रभावित क्षेत्रों में लापता है, जबकि 10 अन्य कुछ दूरदराज के हिस्सों में फंसे हुए हैं लेकिन सुरक्षित माने जाते हैं.

उत्तराखंड के कोटद्वार के विजय का शव बरामद कर लिया गया है. परिजनों ने बाएं हाथ के टैटू से विजय के शव की शिनाख्त की है. अंकारा स्थित भारतीय दूतावास ने विजय के मौत की पुष्टि की है. विजय 22 जनवरी को बेंगलुरु से तुर्की के लिए रवाना हुए थे. विजय अपनी कंपनी के काम से दो महीने के लिए तुर्की गए थे. विजय तुर्की के अंताल्या शहर में होटल अवसर में रुके थे. इसी दौरान आए भूकंप में होटल ताश के पत्तों की तरह ढह गया.

गौरतलब है कि 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद लगातार छठे दिन शनिवार को भी बचाव कार्य जारी है. भूकंप में मरने वालों की संख्या अब तक 24 हजार से ज्यादा तक पहुंच गई है. अनादोलू समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने अपने ताजा अपडेट में कहा कि देश में मरने वालों की संख्या 20,318 है. वहीं 80,052 लोग घायल हुए हैं.

कहारनमारस प्रांत में केंद्रित 7.7 और 7.6 तीव्रता के भूकंपों ने अदाना, अदियामन, दियारबाकिर, गाजियांटेप, हटे, किलिस, मालट्या, उस्मानिया और सनलिउर्फा प्रांतों में 13 मिलियन से अधिक लोगों को प्रभावित किया. सीएनएन ने बताया कि सीरिया में मारे गए लोगों की संख्या 3,513 है.

स्वयंसेवी संगठन सीरिया सिविल डिफेंस के अनुसार, जिसे व्हाइट हेल्मेट्स के रूप में भी जाना जाता है, देश के उत्तर-पश्चिम में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में 2,166 मौतें दर्ज की गईं. इस बीच, सीरियाई राज्य मीडिया ने कहा है कि युद्धग्रस्त राष्ट्र के सरकार-नियंत्रित हिस्सों में 1,347 लोगों के मारे जाने की सूचना है.

पढ़ें- Turkey- Syria earthquake update: तुर्की और सीरिया में भूकंप के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हजार के पार

Last Updated : Feb 11, 2023, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details