नई दिल्ली : भारतीय दूतावास ने कहा कि तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद लापता एक भारतीय नागरिक की शनिवार को मौत हो गई.विजय कुमार का शव तुर्की के मलत्या इलाके में एक चार सितारा होटल के मलबे में मिला था, परिवार ने एक टैटू के आधार पर उसकी पहचान की.
तुर्की में दूतावास ने एक ट्वीट में कहा, 'हम दुख के साथ सूचित करते हैं कि 6 फरवरी के भूकंप के बाद से तुर्की में लापता हुए एक भारतीय नागरिक विजय कुमार के नश्वर अवशेष मिल गए हैं. मलत्या में एक होटल के मलबे के बीच उनकी पहचान की गई है.'
बयान में कहा गया है कि उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उनके परिवार तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने बुधवार को कहा था कि एक भारतीय, तुर्की के प्रभावित क्षेत्रों में लापता है, जबकि 10 अन्य कुछ दूरदराज के हिस्सों में फंसे हुए हैं लेकिन सुरक्षित माने जाते हैं.
उत्तराखंड के कोटद्वार के विजय का शव बरामद कर लिया गया है. परिजनों ने बाएं हाथ के टैटू से विजय के शव की शिनाख्त की है. अंकारा स्थित भारतीय दूतावास ने विजय के मौत की पुष्टि की है. विजय 22 जनवरी को बेंगलुरु से तुर्की के लिए रवाना हुए थे. विजय अपनी कंपनी के काम से दो महीने के लिए तुर्की गए थे. विजय तुर्की के अंताल्या शहर में होटल अवसर में रुके थे. इसी दौरान आए भूकंप में होटल ताश के पत्तों की तरह ढह गया.