दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धर्म परिवर्तन करने पर परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश - परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

यूपी के रायबरेली में समुदाय विशेष के लोगों ने धर्म परिवर्तन करने पर एक परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की. सूचना पर दमकल के साथ पहुंची पुलिस ने आग को बुझाया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jan 3, 2021, 9:29 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में धर्म परिवर्तन करने वाले परिवार को समुदाय विशेष के लोगों ने जिंदा जलाने की कोशिश की. सलोन थाना क्षेत्र के अतापुर रतासो गांव में शनिवार की रात समुदाय विशेष के लोगों ने एक घर में आग लगाकर बाहर से कुंडी लगा दी. आग की सूचना पर दमकल के साथ पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

गनीमत ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घर जलकर राख हो गया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं मामले की गंभीरता पर उपजिलाधिकारी ने भी मौके का निरीक्षण किया.

परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

ताला तोड़कर ग्रामीणों ने परिवार को बचाया
सलोन थाना क्षेत्र के अतापुर रतासों गांव में देव प्रकाश पटेल के घर का बाहर से ताला बंद करके अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. घर के अंदर देव प्रकाश पटेल अपने दो बेटों और एक बेटी के साथ सो रहा था. आग लगने की आहट महसूस हुई, तो देव प्रकाश ने दरवाजा खोलकर बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन बाहर से ताला बंद होने की वजह से परिवार घर के अंदर ही कैद होकर रह गया. आग देखकर देव प्रकाश और उसके बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे. चीख-पुकार सुनकर और आग की लपटें देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ताला तोड़कर देव प्रकाश को बच्चों समेत घर से बाहर निकाला गया.

धर्म परिवर्तन करने से नाराज थे बिरादरी के लोग
देव प्रकाश पटेल तीन महीने पहले हिंदू समुदाय में धर्म परिवर्तन कर लिया था. धर्म परिवर्तन करने से उनके ही बिरादरी के लोग ही नाराज चल रहे थे. देव प्रकाश के अनुसार कई लोगों ने उन्हें धमकी भी दी थी.

पढ़ें - धर्म परिवर्तन करने पर परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

मुस्लिम से हिंदू बनकर मंदिर की स्थापना की
देव प्रकाश पटेल ने बताया कि 'मैं पहले मुस्लिम था, बाद में धर्म परिवर्तन कर एक मंदिर स्थापित किया. वहां पूजा-पाठ कर रहे थे और एक झंडा भी लगा दिया. इसके बाद में अकबर और इम्तियाज आए थे और उन दोनों ने धमकी दी थी. उनके साथ में एक लड़का और था. इसके बाद एक दिन और उन्होंने धमकी दी थी. अली अहमद ने भी धमकी दी थी. उसके बाद घर में बाहर से ताला लगाकर आग लगा दी गई.

कार्रवाई की जा रही
क्षेत्राधिकारी सलोन राम किशोर सिंह का कहना है कि आग लगने की सूचना है. पीड़ित की तरफ से तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, जो भी मदद होगी वो की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details