नई दिल्ली :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि नेशनल एक्जिट परीक्षा (नेक्स्ट) 2023 के पूर्वार्द्ध में हो जाए. इस प्रक्रिया को परखने के लिए अगले साल पूर्वाभ्यास करने और मेडिकल के विद्यार्थियों के मन से चिंता दूर करने की योजना बनायी जा रही है.
मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में हुई एक समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बैठक में चिकित्सा शिक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
नेशनल एक्जिट परीक्षा (नेक्स्ट) स्नातोकोत्तर मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले तथा प्रैक्टिस के वास्ते लाईसेंस प्राप्त करने के लिए साझा अर्हता एवं प्रवेश परीक्षा होगी. यह विदेशी मेडिकल स्नातक विद्यार्थियों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा का काम करेगी.
पढ़ें-यूट्यूब पर महिला की लाइव नीलामी, प्रियंका ने मंंत्री से की सख्त कार्रवाई की मांग