दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Himachal Road Accident: ठियोग में पलटा सेब से भरा ट्रक, पति-पत्नी की मौत, हादसे का लाइव वीडियो रिकॉर्ड - Himachal Road Accident

हिमाचल के शिमला जिले के ठियोग में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. एक सेब से भरा ट्रक अचानक सड़क पर पलट गया. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई. हादसे का लाइव वीडियो रिकॉर्ड हुआ है. वीडियो देखकर आप भी सहम जाएंगे. (Theog Road Accident) (Live Video of Road Accident in Theog)

Theog Road Accident.
ठियोग सड़क हादसा.

By

Published : Aug 9, 2023, 7:35 AM IST

ठियोग में सड़क पर पलटा सेब से भरा ट्रक.

ठियोग: शिमला जिले के ठियोग में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे का लाइव वीडियो रिकॉर्ड हुआ है. जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब 7 बजे ठियोग के छैला कैंची से आगे कोटखाई की तरफ सेब से लदा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इस हादसे में 3 कार और एक मोटरसाइकिल चपेट में आ गए.

ठियोग में सड़क हादसा: मिली जानकारी के अनुसार ठियोग में सोलन की ओर जा रहा सेब से भरा ट्रक (नंबर AP 39 Y 0919) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया. जिसकी चपेट में 3 कार और एक मोटरसाइकिल आ गई. एक मारुति कार (नंबर HP 30 0661) भी ट्रक की चपेट में आई, जिसमें सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान जुब्बल निवासी, मोहन सिंह नेगी (52 साल) और उनकी पत्नी आशा नेगी (43 साल) के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों अपने घर जुब्बल जा रहे थे, तभी वो इस हादसे का शिकार हो गए.

हादसे का लाइव वीडियो: वहीं, दिल दहला देने वाले इस हादसे का वीडियो लाइव रिकॉर्ड हुआ है. हादसे के बाद करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को सड़क किनारे किया गया. इसमें 2 जेसीबी मशीनों की भी मदद ली गई. इस दौरान एडीएम शिमला खुद मौके पर मौजूद रहीं. वहीं, एसडीएम ठियोग मुकेश शर्मा, तहसीलदार विवेक नेगी भी मौजूद रहे. डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने यातायात को संभालते हुए लोगों की मदद से दोनों पति-पत्नी को ट्रक से बाहर निकाला. इसके बाद मौके पर पहुंचे डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सोलन जा रहा था सेब से भरा ट्रक:दुर्घटना के बाद दोनों शवों को शिमला पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ठियोग भेज दिया. एसडीएम ठियोग मुकेश शर्मा ने बताया कि हादसे के बारे में मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सेब से भरा हुआ ये ट्रक नारकंडा से सोलन की तरफ जा रहा था. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक गलत दिशा में जा रहा था, जिसके बाद यह हादसे का शिकार हो गया.

ये भी पढ़ें:Shimla Theog Road Accident: ठियोग-छैला सड़क पर बड़ा हादसा, बेकाबू ट्राले की चपेट में आई गाड़ियां, 2 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details