नई दिल्ली: अभी तक आपने बंदूक की नोक पर लूट करने की घटनाएं सुनी होंगी, लेकिन आज हम आपको डिजिटल लूट के बारे में रूबारू करवाएंगे. दरअसल, राजधानी दिल्ली में बदमाशों ने डिजिटल लूट का रास्ता इख्तियार किया है. आपराधिक वारदातों में भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होने लगा है. बदमाशों ने लूटपाट के तरीके में अब डिजिटल लूट का तरीका अपनाना शुरू कर दिया है. मामला उत्तरी बाहरी दिल्ली के अली थाना इलाके से सामने आया है, जहां बदमाशों ने सुनसान जगह पर एक ट्रक ड्राइवर को रोककर उससे डिजिटल ट्रांजेक्शन ऐप के जरिए 25,000 रुपए ट्रांजेक्शन करवा लिए.
घटना के बाद मामले की जानकारी बागली थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर का रूट मैप तैयार किया और उसी के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. हिमाचल प्रदेश के रहने वाले रमेशचंद्र पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं और वह दिल्ली के कीर्ति नगर में सामान उतारने के बाद दिल्ली के ट्रांसपोर्ट नगर वापस आए. वहां उन्होंने अपनी ट्रक को एक सर्विस लाइन में खड़ा कर दिया. इसके बाद शौच के लिए किसी सुनसान जगह पर गए, तभी बदमाशों ने मौका पाकर उन्हें रोक लिया. जबकि, कुछ लड़के उनकी ट्रक का शीशा तोड़कर अंदर घुसे और ट्रक के अंदर रखा मोबाइल ले लिया.
ये भी पढ़ें:रोहिणी सेक्टर 2 के पोल स्टार स्कूल में चार साल की मासूम के साथ शख्स ने की छेड़छाड़
25 हजार रुपए ट्रांसफर करा लियाः बदमाशों ने पहले पीड़ित के कपड़ों की तलाशी ली, लेकिन जब ज्यादा पैसे नहीं मिले तो मोबाइल में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के बारे में पूछताछ की. जिस पर चालक ने बताया कि वह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करता है, तभी बदमाशों ने पीड़ित से 25,000 रुपए ट्रांजेक्शन करवा लिए. हाईवे के आसपास ट्रक चालकों से लूट का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ट्रक चालक बदमाशों की लूट की वारदात के शिकार हो चुके हैं. बीते महीने भी समय पर भाभी थाना इलाके में 5 से 6 इसी तरीके की लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया था, लेकिन इस बार बदमाशों ने डिजिटल लूट का तरीका अपनाया है.
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय रखें ये सावधानी यह बरतें सावधानी...
- यूपीआई के साथ केवल एक ही अकाउंट को एक्टिवेट करें.
- जो अकाउंट यूपीआई के साथ लिंक है उसमें लिमिटेड पैसे ही रखें.
- किसी भी तरह की आपराधिक वारदात होने के तुरंत बाद पुलिस और संबंधित बैंक को जानकारी दें.
- ऑनलाइन ट्रांसफर अमाउंट की लिमिट को बहुत ज्यादा ना रखें.
- अकाउंट के अंदर ओपन बैलेंस ज्यादा ना रखकर ज्यादातर अमाउंट की एफडी या अन्य पॉलिसी करानी चाहिए. जरूरत पड़ने पर कई बैंक 1 घंटे में भी अमाउंट उपलब्ध करा देते हैं.
- यह कुछ ऐसे तरीके हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति बड़े नुकसान से बच सकता है.
ये भी पढ़ें:Delhi Crime News: सीलमपुर में हुई फायरिंग का वीडियो आया सामने, तीन आरोपी गिरफ्तार