नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नगरोटा आतंकी हमला के कथित ट्रक ड्राइवर और कलीनर को हिरासत में लिया है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दिल्ली लाकर इनसे पूछताछ कर रही है. स्पेशल सेल को इनपुट मिली थी कि नगरोटा में 4 दिन पहले हुए आतंकियों से हुए मुठभेड़ के बाद आतंकियों को पनाह देने वाले ट्रक ड्राइवर और क्लीनर गायब थे. आशंका जताई जा रही है कि यह दोनों वही हो सकते हैं.
नगरोटा आतंकी हमला: दिल्ली से हिरासत में लिए गए ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर - truck driver taken into custody from Karnal
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली से नगरोटा आतंकी हमला से जुड़े ट्रक ड्राइवर और कलीनर को हिरासत में लिया है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
स्पेशल सेल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि स्पेशल सेल नगरोटा और आतंकियों से जुड़े सवाल इनसे पूछ रही है. लेकिन अभी तक इनकी तरफ से कोई खुलासा नहीं हुआ है. दोनों अभी पुलिस की हिरासत में है. दरअसल स्पेशल सेल को इनपुट मिली थी कि 2 संदिग्ध की भूमिका नगरोटा में मारे गए आतंकियों से हो सकती है. जिसके बाद स्पेशल सेल ने हरियाणा से दो भाइयों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि पूछताछ में अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्होंने नगरोटा आतंकियों को अपने ट्रक में पनाह दी थी या नहीं.
हिरासत में लिए गए दोनों भाई कुलगाम के रहने वाले हैं और उनके फोटोग्राफ कश्मीर से जम्मू के रूट पर मिले थे. हिरासत में लिए गए दोनों भाई का नाम मोहम्मद यूनुस दार गांव मोहम्मदपुरा कुलगांव और छोटे भाई का नाम फैसल दार है. स्पेशल सेल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दोनों भाइयों को जम्मू कश्मीर पुलिस को सौंपा जा सकता है.