दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिलक्यारा टनल रेस्क्यू में आई बाधा टली, रास्ते में फंसा मशीन ले जा रहा ट्रक चार घंटे बाद साइट के लिए हुआ रवाना

Truck carrying machine to Uttarkashi Silkyara Tunnel stuck, PM Modi talked to CM Dhami एक तरफ उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. दूसरी तरफ तब थोड़ी देर के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा खड़ी हो गई जब यमुनोत्री हाईवे पर एक जरूरी मशीन फंस गई. इस बीच आज पीएम मोदी ने उत्तराखंड के सीएम धामी को फोन करके रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया है. पीएम मोदी ने सीएम धामी से क्या बात की और क्या है ये बाधा पढ़िए इस खबर में.

Truck carrying machine stuck
रेस्क्यू के लिए मशीन ले जा रहा ट्रक रास्ते में फंसा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 12:12 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 6:17 PM IST

मशीन ले जा रहा ट्रक हाईवे पर फंसा

उत्तरकाशी (उत्तराखंड):उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने का काम लगातार जारी है. गुजरात और दिल्ली से मशीनें मौके पर पहुंच रही हैं. आज भी एक मशीन टनल की तरफ जा रही थी, तभी सिलक्यारा टनल से दो किलोमीटर पहले मेहरगांव में यमुनोत्री हाईवे पर धरासू बैंड के पास भूस्खलन होने से मशीन को लेकर जा रहा ट्रक रास्ते में फंस गया. पहाड़ से आए मलबे के कारण सड़क के मोड़ से ट्रक आगे नहीं बढ़ पाया. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद मलबे को हटाया जा सका, जिसके बाद मशीन को लेकर ट्रक रेस्क्यू साइट के लिए आगे बढ़ सका.

वहीं, मलबा हटाए जाने के दौरान राहत व बचाव कार्य के लिए आज ही उत्तरकाशी तैनात हुए हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर मशीन सिंह और तेजबल सिंह अधिकारी मौके पर रुके रहे और लगातार गाड़ी को निकलवाने की कोशिश में लगे रहे. दरअसल, यमुनोत्री हाईवे पर चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इसी बीच पहाड़ से सड़क पर गिरे मलबे के कारण टनल में फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू के लिए भारी भरकम मशीन को ले जा रहा ट्रक यमुनोत्री हाईवे पर फंस गया था. इससे पहले आज वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन सिलक्यारा टनल पहुंच गई. इस मशीन से पहाड़ की चोटी से टनल के अंदर ड्रिलिंग की जाएगी. वहीं ओडिशा से सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा ड्रिलिंग के लिए मोटे पाइप भी लाए गए हैं.

पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात: वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को को एक बार फिर फोन कर उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया. पीएम मोदी ने सीएम धामी से सुरंग में 10 दिन से फंसे मजदूरों का हालचाल जाना. बताते चलें कि आज सुबह ही सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों का पहला वीडियो सामने आया है. इसके साथ ही मजदूरों से रेस्क्यू में लगे लोगों ने वॉकी टॉकी से बात भी की है.

सीएम धामी ने दिया रेस्क्यू का अपडेट: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 6 इंच व्यास की पाइप लाइन के सफलतापूर्वक मलबे के आर पार किए जाने की खुशखबरी दी. इसके साथ ही इस पाइप के माध्यम से भोजन और अन्य जरूरी सामान सुरंग में फंसे श्रमिकों तक पहुंचाने के बात बताई. सीएम धामी ने पीएम मोदी को मजदूरों से एंडोस्कोपिक फ़्लेक्सी कैमरे की मदद से हुई बातचीत और उनकी कुशलता की जानकारी भी दी.प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें: सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू के लिए ओडिशा से सेना ने भेजे मोटे पाइप, वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन भी पहुंची, पीएम मोदी ने सीएम को किया फोन
ये भी पढ़ें: पहली बार देश के सामने आया उत्तरकाशी सिलक्यारा में फंसे मजदूरों का वीडियो, वॉकी टॉकी से की बात
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा 9वां दिन: सुरंग के ऊपर से रास्ता बनाने का काम जारी, साइट पर अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट्स मौजूद, PM मोदी ने CM धामी से लिया फीडबैक
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: कैसे बचेगी 41 मजदूरों की जान, जानिए रेस्क्यू ऑपरेशन का प्लान, 6 विकल्पों पर काम शुरू
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: 6 दिन बाद भी गायब हैं उत्तराखंड के मंत्री, विपक्ष ने जिले के प्रभारी प्रेमचंद का मांगा इस्तीफा
ये भी पढ़ें: अपनों की तलाश में सिलक्यारा पहुंच रहे परिजन, टनल में फंसे लोगों को निकाले के लिए हुआ मॉक ड्रिल
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 7 राज्यों के 40 मजदूर, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, रेस्क्यू जारी

Last Updated : Nov 21, 2023, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details