दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CM केसीआर की रैली से पहले टीआरएस नेता ने बांटी शराब और चिकन

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव दशहरे के अवसर पर अपने राष्ट्रीय एजेंडे के विवरण की घोषणा करेंगे. उससे पहले एक टीआरएस नेता का वीडियो सामने आया है जिसमें वह शराब और चिकन बांटते दिख रहे हैं (TRS leader distributes liquor bottle and chicken).

TRS leader distributes liquor bottle
टीआरएस नेता ने बांटी शराब और चिकन

By

Published : Oct 4, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 4:46 PM IST

हैदराबाद :टीआरएस नेता राजनाला श्रीहरि का वीडियो सामने आया है जिसमें वह तेलंगाना के सीएम केसी राव की वारंगल में रैली से पहले स्थानीय लोगों को शराब की बोतलें और चिकन बांटते दिख रहे हैं (TRS leader distributes liquor bottle and chicken).

केसीआर को प्रधानमंत्री बनाने की चाहत में सत्ताधारी दल के नेता ने दशहरे के तोहफे के तौर पर कुलियों को शराब और मुर्गे बांटे. करीब 200 लोगों को शराब और मुर्गे बांटे गए. सत्ताधारी दल में रहते हुए शराब बांटने को लेकर कई तरह की आलोचनाएं हो रही हैं. सत्तारूढ़ दल के राजनाला श्रीहरि ने वारंगल में हमाली (मजदूरों) को शराब की बोतलें और मुर्गियां बांटी. भले ही इसकी आलोचना हो रही है, लेकिन टीआरएस नेता ने उनकी कार्रवाई का समर्थन किया और टिप्पणी की कि दशहरा उपहार के रूप में कुलियों को शराब और मुर्गियां बांटने में कोई गलती नहीं है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर द्वारा राष्ट्रीय पार्टी की घोषणा करने के फैसले से वह बहुत खुश हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री केसीआर के नेतृत्व में तेलंगाना राज्य का और विकास होगा. उन्होंने माना कि मुख्यमंत्री केसीआर राष्ट्रीय राजनीति में अपनी एक खास पहचान बनाएंगे.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव दशहरे के अवसर पर अपने राष्ट्रीय एजेंडे के विवरण की घोषणा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि सीएम केसीआर दशहरे के मौके पर अपनी राष्ट्रीय पार्टी के नाम की घोषणा करेंगे. टीआरएस पार्टी की बैठक 5 अक्टूबर को दशहरा के दिन यहां तेलंगाना भवन में होगी, सोमवार को मुख्यमंत्री के कार्यालय से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई है.

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि केसीआर बैठक के बाद राष्ट्रीय राजनीति के प्रति अपने दृष्टिकोण का खुलासा कर सकते हैं. यह भी माना जा रहा है कि टीआरएस पार्टी के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी का नाम बदलने के लिए दिल्ली के लिए रवाना होगा. सूत्रों के मुताबिक, यह भी माना जा रहा है कि केसीआर 9 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

पढ़ें- तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर दशहरे पर कर सकते हैं राष्ट्रीय पार्टी की घोषणा

Last Updated : Oct 4, 2022, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details