मुरादाबादः छेड़छाड़ से परेशान 12वीं की छात्रा ने जान दे दी. इसके साथ ही छात्रा ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा है. इसमें छात्रा ने पुलिस पर शिकायत के बावजूद कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है, साथ ही लिखा है कि इस मामले में पुलिस अब तो कोई कार्रवाई करे. वहीं, इस मामले को लेकर एसएसपी का कहना है कि एक एसआई को निलंबित कर दिया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है.
छात्रा के पिता के मुताबिक पड़ोस का आरोपी उनकी बेटी के साथ अक्सर छेड़छाड़ करता था. 8 मार्च को होली वाले दिन आरोपी ने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी. उसको जबर्दस्ती खीचने की कोशिश भी की थी. शोर मचाने पर हम लोग मौके पर पहुंच गए थे. इसके बाद आरोपी धमकी देता हुआ मौके से भाग गया था. इस बात की शिकायत कुंदरकी थाने में की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की. उसके बाद आरोपी बेटी से स्कूल जाते हुए लगातार छेड़छाड़ कर रहा था. यहां तक कि बेटी जब नहाने जाती थी तो पड़ोस की छत से उसको देखता था. जब कुंदरकी थाने में कोई सुनवाई नही हुई तो इसकी शिकायत मुरादाबाद में एसपी देहात के यहां की लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. अंत में बेटी ने जान देने की कोशिश की. अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
इस मामले को लेकर एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि 19 मार्च की शाम सूचना मिली थी कि छेड़खानी से परेशान एक लड़की ने जान देने की कोशिश की है. छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोमवार को उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में एक एसआई को निलंबित किया गया है. वहीं, एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. सुसाइड नोट में जिन तीन अन्य आरोपियों के नाम का जिक्र किया गया है उनकी तलाश की जा रही है.