खटीमा (उत्तराखंड): सूदखोरों के कर्ज के तले दबे एक व्यापारी ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले व्यापारी ने वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही है. ये मामला उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह क्षेत्र खटीमा का है. व्यापारी ने वीडियो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सूदखोरों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
आत्महत्या करने वाले व्यापारी का नाम अकील था, जो खटीमा के इस्लामनगर वार्ड नंबर 5 में रहता था. मंगलवार को अकील ने आत्महत्या की. आत्महत्या से पहले बनाए वीडियो में अकील कह रहा है कि कुछ लोगों से उसने 50 हजार रुपए उधार लिए थे, लेकिन उन लोगों ने प्रतिदिन 500 रुपए के हिसाब से ब्याज लगातार उसे प्रताड़ित किया है. अकील ने सूदखोरों से कर्ज चुकाने के लिए कुछ समय भी मांगा था, लेकिन सूदखोरों ने समय देने के बचाए उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. आखिर में परेशान होकर अकील ने आत्महत्या का रास्ता चुना.