अगरतला : देशभर में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. त्रिपुरा में भी इसकी पुष्टि हो चुकी है. पूर्वोत्तर भारत के इस राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 90 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि त्रिपुरा ने जीनोम अनुक्रमण (genome sequencing) के लिए 151 आरटी-पीसीआर नमूने पश्चिम बंगाल भेजे थे. इनमें से 90 से ज्यादा नमूनों में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है. अधिकारियों का कहना है कि यह चिंता का विषय है.
स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, नया डेल्टा प्लस वेरिएंट अधिक संक्रामक है, साथ ही तेजी से अपनी पैठ बना रहा है. टीकाकरण के बाद भी, यह प्रतिरक्षा प्रणाली को भी कम करता है. इसे देखते हुए कोविड संक्रमण की पहचान और इलाज बेहद जरूरी हो जाता है.