दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आदिवासी परिषद के चुनावों में 85 फीसद से ज्यादा वोटिंग

उत्तरी त्रिपुरा जिले के अंतर्गत कंचनपुर निर्वाचन क्षेत्र में 80 फीसद मतदान हुआ है. वहीं, आयोग ने कहा कि सबसे अधिक मतदान दक्षिण त्रिपुरा जिले में दर्ज किया गया है. यहां 90 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई.

85 percent turnout in tribal council elections
जिला परिषद मतदान में करीब 85.74 फीसद का रिकॉर्ड मतदान

By

Published : Apr 8, 2021, 11:29 AM IST

अगरतला: त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद के चुनावों में भारी वोटिंग देखने को मिली. चुनाव आयोग के मुताबिक हिंसा के बीच जिला परिषद मतदान में करीब 85.74 फीसद का रिकॉर्ड मतदान हुआ.

लगभग सभी 28 निर्वाचन क्षेत्रों में हुए चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने बयान देते हुए कहा कि उत्तरी त्रिपुरा जिले के अंतर्गत कंचनपुर निर्वाचन क्षेत्र में 80 फीसद मतदान हुआ है. वहीं, आयोग ने कहा कि सबसे अधिक मतदान दक्षिण त्रिपुरा जिले में दर्ज किया गया है. यहां 90 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई.

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक इन चुनाव में कुल 8,56,666 मतदाता थे, जिनमें से 7,34,666 ने ही वोटिंग में हिस्सा लिया. सबसे अधिक मतदान सिलाचारी-मनु-बंकुल निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज किया गया. जहां 90.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना वोट डाला. दूसरे स्थान पर पुरबा मदारीपुर-भुरथली निर्वाचन क्षेत्र रहा, जहां 90.27 फीसद वोटिंग हुई.

पढ़ें:TTAADC के चुनाव में धांधली का आरोप, CPIM बोली, फिर से हो मतदान

वहीं, उत्तरी त्रिपुरा जिले के कंचनपुर उप-डिवीजन के अंतर्गत दामचेरा-जाम्पुई निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम मतदान हुआ. यहां 76.64 फीसद मतदान दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details