दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PMAY-U योजना के लिए त्रिपुरा को देश में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए मिला सम्मान - Tripura to get award

त्रिपुरा (Tripura) को उन पांच प्रदेशों में शामिल किया गया है, जहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना-सहार परियोजना (Pradhan Mantri Awas Yojana-Sahar Project) का तेजी से विकास किया गया और लोगों को घर महैया कराए गए. इसके लिए राज्य को अखिल भारतीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा.

त्रिपुरा को मिला सम्मान
त्रिपुरा को मिला सम्मान

By

Published : Oct 20, 2022, 4:24 PM IST

अगरतला (त्रिपुरा): त्रिपुरा (Tripura) को प्रधानमंत्री आवास योजना-सहार परियोजना (Pradhan Mantri Awas Yojana-Sahar Project) में अखिल भारतीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के राजकोट में त्रिपुरा शहरी विकास विभाग की सचिव किरण गिट्टे को पुरस्कार सौंपा. उल्लेखनीय है कि छह डीपीआर के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना-शहर परियोजना के तहत प्रदेश के 20 शहरी क्षेत्रों में कुल 87,226 मकान निर्माण के लिए स्वीकृत किए गए हैं.

इसमें से 70,640 घरों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. 53,302 घरों का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है. शेष 33,924 घरों को 31 मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा. प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी योजना, केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार की एक पहल राज्य के शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहर योजना के तहत घरों के निर्माण में इस सफलता के लिए त्रिपुरा को चार अन्य राज्यों के साथ पुरस्कार के लिए चुना गया था.

पढ़ें:प्रधानमंत्री शनिवार को रोजगार मेले में 75,000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

इस योजना के तहत सम्मानित किए गए अन्य चार राज्य गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details