कोलकाता :पश्चिम बंगाल (West Bengal ) में राज्य सरकार और राज्यपाल जगदीप धनखड़ (governor Jagdeep Dhankar) के बीच गतिरोध जारी है. इस क्रम में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) नेतृत्व ने गुरुवार राज्यपाल धनखड़ के खिलाफ एक और तीखा हमला बोला और कस्बा फर्जी टीकाकरण (fake vaccination) मामले के मुख्य आरोपी देबंजन देब (Debanjan Deb) के सुरक्षाकर्मी के साथ उनकी एक तस्वीर शेयर की.
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य (Rajya Sabha member) सुखेंदु शेखर रॉय (Sukhendu Sekhar Roy) ने देबंजन देब के सुरक्षाकर्मी, अरविंद वैद्य (Arvind Vaidya) को राज्यपाल और उनके परिवार के सदस्य के साथ एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तस्वीर गवर्नर हाउस (Governor House) के भीतर क्लिक की गई थी.
तस्वीर दिखाते हुए उन्होंने सवाल पूछा कि धोखेबाज देबंजन देब का अंगरक्षक ( bodyguard) गवर्नर हाउस में क्यों था? तस्वीर से आप घनिष्ठा के स्तर और गंभीरता को समझ सकते हैं. हम चाहते हैं कि सच सामने आए. यदि राज्यपाल का संबंध धोखेबाज के अंगरक्षक से है तो यह घटना देश के लिए हानिकारक है.
जब से नकली टीकाकरण घोटाले का भंडाफोड़ हुआ है, तब से भाजपा नेतृत्व देब को तृणमूल के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों के साथ खिंचाई कई तस्वीरें शेयर की थीं. इतना ही नहीं भाजपा ने सत्तारूढ़ दल के शीर्ष नेताओं के साथ देब के कथित करीबी संबंध होने के आरोप लगाए थे.
हालांकि तृणमूल नेतृत्व ने आरोपों से इनकार किया है. तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि किसी भी तस्वीर में मौजूदगी इस बात को साबित नहीं करती है कि उनके देब से संबंध हैं. हालांकि, भाजपा नेताओं ने उनके तर्क को नहीं माना, लेकिन अब देब के अंगरक्षक की तस्वीर को धनखड़ परिवार से जोड़कर तृणमूल कांग्रेस ने गवर्नर हाउस को घोटाले से जोड़ने की कोशिश की है.