कोटा : राजस्थान के बूंदी जिले में 15 वर्षीय आदिवासी लड़की से कथित तौर पर गैंगरेप और हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि नाबालिग के शरीर पर दांत काटने और गर्दन तथा सिर पर घातक चोट के निशान हैं. उसका शव निर्वस्त अवस्था में कालाकुनवा गांव के जंगल इलाके से बरामद हुआ.
बूंदी के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि करीब 200 पुलिसकर्मियों और श्वान दस्ते के साथ पुलिस ने रात में आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया और एक संदिग्ध, सुल्तान को शुक्रवार सुबह तक पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उसने छोटूलाल भील के साथ मिलकर इस अपराध में संलिप्त होने की बात स्वीकार कर ली. अपराध के 12 घंटे के भीतर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.