धनबाद: जिले के झरिया इलाके के पाथरडीह रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी एक सवारी ट्रेन में अचानक आग लग गई (Train bogie caught fire in Dhanbad). बोगियां धू-धूकर जलने लगी कुछ ही देर में ट्रेन की बोगी जलकर खाक हो गई. फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. रेलवे अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं.
Jharkhand: खड़ी ट्रेन की बोगी में लगी भयंकर आग, कई डब्बे जलकर खाक - ट्रेन की बोगी जलकर खाक
धनबाद के पाथरडीह रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी ट्रेन के बोगी में भयंकर आग लग गई (Train bogie caught fire in Dhanbad). ट्रेन की बोगी जलकर खाक हो गई. रेलवे अधिकारी और कर्मचारी इस दौरान मुकदर्शक बने रहे. मौके पर कोई भी अग्निशामक गाड़ी नहीं पहुंची.
जानकारी के अनुसार स्टेशन के यार्ड में यह ट्रेन कई महीनों से खड़ी थी. जिस ट्रेन की लगभग सभी बोगी में अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. आग लगने के बाद स्टेशन पर सभी रेलवे अधिकारी मूकदर्शक बनकर देखते रह गए. अग्निशमन विभाग भी मौके पर नहीं पहुंची. ट्रेन जलकर खाक हो गई. सूत्रों के अनुसार ट्रेन विगत कई महीनों से यार्ड में खड़ी थी और आग लगने की घटना असामाजिक तत्वों की करतूत हो सकती है.
फिलहाल इस पूरे मामले में कोई भी रेलवे अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं और ना ही कोई बड़े अधिकारी इस घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे हैं.