पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, बांकुड़ा में दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, 12 डिब्बे पटरी से उतरे
पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां दो मालगाड़ियों के आपस में टकराने से एक मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. रेलवे के अधिकारी मौके पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं और अप लाइन को खोलने के प्रयास कर रहे हैं.
train accident in West Bengal
By
Published : Jun 25, 2023, 8:56 AM IST
|
Updated : Jun 25, 2023, 9:05 AM IST
कोलकाता:ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के जख्म अभी तक भरे भी नहीं हैं और पश्चिम बंगाल में एक और ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में रविवार सुबह करीब 4 बजे एक रेल दुर्घटना हुई है. यहां बांकुड़ा में दो मालगाड़ियों के टकराने से यह हादसा हुआ है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए.
सूत्रों से जानकारी मिली है कि एक मालगाड़ी ओंडा स्टेशन से गुजर रही ती कि तभी दूसरी मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक मालगाड़ी के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हादसे में मालगाड़ी चालक को गंभीर चोटें आईं हैं. टक्कर की आवाज सुनकर आपसास के लोग मौके पर जमा हो गए हैं. जानकारी मिली है कि इस रेल हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
मौके पर रेलवे अधिकारी मौजूद:रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मालगाड़ियां खाली थीं लेकिन अभी तक हादसे का कारण पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच के लिए रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और घटना की गहनता से जांच कर रहे हैं. रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस हादसे के बाद आद्रा मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रेलवे के अधिकारी जल्द से जल्द अप लाइन को खोलने की कोशिश में जुटे हैं.
ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम 7 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई और इसके कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस दुखद ट्रेन हादसे में 289 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं. हावड़ा-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12864) बेंगलुरु से हावड़ा की ओर जा रही थी. इसकी कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं. इसकी कुछ बोगियां ट्रैक पर भी पलट गई थीं. चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल - शालीमार एक्स्प्रेस (12841) चेन्नई जा रही थी. यह ट्रेन पहले से ट्रैक पर गिरी हुई बोगियों से टकरा गईं. कोरोमंडल एक्सप्रेस कुछ बोगियां पलट गईं और पास खड़े मालगाड़ी के डिब्बे से टकरा गई थी.