दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 900 घायल, 233 की मौत, PM ने जताया दुख

ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अधिकारियों ने कहा कि हादसे में 900 लोग घायल हुए हैं, 233 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया. हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये और मामूली रुप से घायल को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 2, 2023, 8:22 PM IST

Updated : Jun 3, 2023, 11:49 AM IST

मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस

बालासोर: ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 900 यात्री घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है और 233 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. बालासोर जिले के बहांगा स्टेशन पर दो ट्रेनें पटरी से उतर गईं. बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतरे दो डिब्बों की चपेट में आने से कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा ट्रेन हादसे दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया ''ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. वहीं हादसे के संबंध में पीएम मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की. पीएम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी बात की. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.''

हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये और मामूली रुप से घायल को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. वहीं एनडीआरएफ की टीम के अलावा राज्य सरकार की टीमों के साथ ही एयरफोर्स भी राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. हादसे की वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना बेहद पीड़ादायक है. एनडीआरएफ की टीम पहले ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने मंत्री प्रमिला मलिक और विशेष राहत आयुक्त को दुर्घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने का निर्देश दिया. मंत्री और एसआरसी घटना स्थल की ओर जा रहे हैं. बालासोर जिले के बहांगा स्टेशन पर दो ट्रेनें पटरी से उतर गईं. बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतरे दो डिब्बों की चपेट में आने से कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. 300 से अधिक यात्रियों को बचाया गया, 500 से अधिक अभी भी फंसे हुए हैं. वहीं देर रात ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विशेष राहत आयुक्त (SRC) नियंत्रण कक्ष में दुर्घटना की स्थिति और बचाव कार्यों की समीक्षा की.

हालांकि तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं. बालासोर के कलेक्टर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर SRC को सूचित करने का निर्देश दिया गया है. बताया जा रहा है कि अभी तक घटना स्थल पर 50 एंबुलेंस पहुंच चुकी थीं.

दक्षिण रेलवे के CPRO ने बताया कि चेन्नई हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस ओडिशा के बालासोर में बहानागा स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. कई बोगियों के पटरी से उतरने की सूचना है. किसी भी यात्री के बारे में किसी तरह की पूछताछ के लिए भारतीय रेलवे ने एक इमरजेंसी नंबर 916782262286 जारी किया है. जिस पर संपर्क कर आप यात्री के बारे में पूछताछ कर सकते हैं.

दक्षिण पूर्व रेलवे ने जारी की हेल्पलाइन नंबर-

हावड़ा हेल्पलाइन नंबर: 033-26382217

खड़गपुर हेल्पलाइन नंबर: 8972073925 और 9332392339

बालासोर हेल्पलाइन नंबर: 8249591559 और 7978418322

शालीमार हेल्पलाइन नंबर: 9903370746

बता दें कि 12841 शालीमार-मद्रास कोरोमंडल एक्सप्रेस शालीमार से दोपहर 3.20 बजे रवाना होती है और अगले दिन शाम 4.50 बजे एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन (चेन्नई) पंहुचती है. ट्रेन बालासोर के पास हादसे की शिकार हुई और आपको यह बता दें कि ट्रेन का बालासोर पहुंचने का समय शाम 6.32 बजे है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 3, 2023, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details