श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को अधिकारियों ने जानकारी दी कि मंगलवार को केरल के सात पर्यटकों को ले जा रही एक कार मध्य कश्मीर के गांदरबल इलाके में ज़ोजिला दर्रे पर एक गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना के परिणामस्वरूप तीन लोगों की मौके पर ही मौत हुई, जबकि सात लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई.
केरल के पर्यटकों की कार श्रीनगर में खाई में गिरी, हादसे में सात लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी पर्यटक केरल के रहने वाले हैं. Accident in Jammu Kashmir, Accident In Srinagar, Kerala Car Crashed In Srinagar
Published : Dec 5, 2023, 7:22 PM IST
|Updated : Dec 5, 2023, 8:12 PM IST
एक अधिकारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि सोनमर्ग जा रही कार जोजिला दर्रे के पास सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई. इसके अलावा, अधिकारी ने बताया कि हादसे में चार पर्यटकों को गंभीर चोटें आईं थीं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. लेकिन इलाज के दौरान दोनों चारों पर्यटकों की मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
अधिकारी ने आगे बताया कि गंभीर रूप से घायल कार चालक को बाद में उन्नत चिकित्सा देखभाल प्राप्त करने के लिए SKIMS सौरा में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन वहीं उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि चालक की पहचान अजाज अहमद अवान के तौर पर हुई है. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि ये सभी पर्यटक केरल राज्य के रहने वाले थे.