देहरादून :उत्तराखंड के उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी फिर से शुरू हो गई है. कहीं बर्फबारी से राजमार्ग बंद हैं तो कहीं पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. मसूरी में बर्फबारी से होने से सैलानियों के चेहरे खिले हुए उठे हैं. पर्यटकों ने बर्फबारी जमकर लुत्फ उठाया और इन यादगार लम्हों को कैमरे में कैद किया.
गौर हो कि पर्यटन नगरी मसूरी की ऊंची चोटियों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. मसूरी में देर शाम को भी बर्फबारी होने से स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी अपने कमरों से बाहर आ गए और जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठाने लगे. देर शाम को अचानक बर्फबारी शुरू होने से लोगों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सभी लोगों ने प्रकृति के इस मनोरम दृश्य और यादगार लम्हों को कैमरे में कैद किया. वहीं धनौल्टी में भी भारी बर्फबारी से पूरे क्षेत्र का नजारा मनमोहक बना हुआ है.