दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - झड़प का वीडियो प्रदर्शित

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jun 12, 2021, 1:15 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. IMA पासिंग आउट परेड 2021: भारतीय सेना को मिले 341 कैडेट्स

आज भारतीय सैन्य अकादमी से 341 भारतीय और 84 विदेशी कैडेट्स ने पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया. भारतीय कैडेट में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के 66 जेंटलमैन कैडेट शामिल थे. उत्तराखंड के भी 37 कैडेट अफसर बने.

2. दिग्विजय ने पाकिस्तानी पत्रकार से कहा, सत्ता में आए तो धारा 370 करेंगे बहाल

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यदि कांग्रेस सत्ता में वापस आती है, तो वे कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली पर विचार करेंगे.

3. कांग्रेस अपना नाम आईएनसी की जगह 'एंटी नेशनल क्लब हाउस' कर लें : बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि आज टीवी चैनलों में एक महत्वपूर्ण विषय चल रहा है 'क्लब हाउस'. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा.

4. मेहुल चोकसी को नहीं मिली राहत, डोमिनिका HC का जमानत देने से इनकार

डोमिनिका उच्च न्यायालय ने फ्लाइट रिस्क (flight risk-भागने का खतरा) होने की बात कहते हुए भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की जमानत याचिका खारिच कर दी है. बता दें कि बचाव पक्ष के वकीलों ने उच्च न्यायालय में तर्क दिया कि एक कैरिकॉम नागरिक के तौर पर मेहुल चोकसी जमानत का हकदार है.

5. वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना तुरंत लागू करे प. बंगाल : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने प. बंगाल सरकार को वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना अविलंब लागू करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि राज्य इसे लागू करे, इस पर कोई बहानेबाजी नहीं चलने वाली है.

6. लालू के जन्मदिन पर 'खेला', मांझी बोले- एनडीए में 'हम'

एनडीए में नाराज चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की मुलाकात तेज प्रताप यादव से हुई है. दोनों नेताओं के बीच 1 घंटे तक बंद कमरे में बात हुई. सूत्रों के अनुसार इस दौरान फोन पर मांझी ने लालू यादव से बात की.

7. आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत तय संकेतकों में सुधार की जरुरत: यूएनडीपी रिपोर्ट

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की रिपोर्ट के अनुसार आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) के तहत संकेतकों को नये सिरे से तय करने की जरुरत है. साथ ही प्रतिस्पर्धात्मक सोच पर भी ध्यान कम करने की जरुरत है ताकि जिलों के लिए बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. यूएनडीपी की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में यह सुझाव दिए गए हैं.

8. अलर्ट: महाराष्ट्र में बरसी आफत, 21 जिलों में सर्वाधिक वर्षा

महाराष्ट्र के 36 में से 21 जिलों में एक से 10 जून के बीच 60 प्रतिशत अधिक वर्षा (60 percent more rainfall between June 1 and 10) हुई.
9. जम्मू-कश्मीर : जानवरों के हमले में अब तक 118 की मौत, 2,000 घायल

जम्मू कश्मीर में इंसानों और जनवरों के बीच खूनी संघर्ष बढ़ते ही जा रहा है. जब तक भरपूर मात्रा में जंगल रहे तब तक वन्यजीव गांव या शहर की ओर रूख नहीं करते थे, लेकिन मनुष्य ने जब उनके ठिकानों पर हमला बोल दिया तो वे मजबूर होकर इधर-उधर भटकने लगे .पिछले कई सालों में कश्मीर घाटी में इंसानों और जानवरों के बीच बढ़ती झड़पों में 118 लोगों की जान गई है और करीब 2,000 घायल हुए हैं.

10. चीन ने वफादारी पैदा करने के लिए गलवान झड़प का वीडियो प्रदर्शित किया

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of China) उद्देश्यों के प्रति देशभक्ति और वफादारी पैदा करने के लिए चल रहे अभियान को लेकर चीन ने पूर्वी लद्दाख में लगभग एक साल पहले भारतीय सैनिकों के साथ हुई गलवान झड़प (Galwan valley violent ) के दौरान पीएलए कर्मियों द्वारा निभाई गई बलिदानों और भूमिकाओं पर प्रकाश डाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details