दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Nov 16, 2020, 9:01 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. नीतीश का शपथ ग्रहण- जातीय संतुलन पर जोर, भाजपा के 7, जेडीयू के 5, VIP-HAM से एक-एक मंत्री

नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की दिलाई. तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. ये दोनों नेता भाजपा के हैं. नीतीश ने अपने मंत्रिमंडल में जातीय संतुलन बनाने की पूरी कोशिश की है. इसमें ब्राह्मण से लेकर दलित समुदाय को प्रतिनिधित्व दिया गया है.

2. बिहार की 'नई सरकार' को पीएम मोदी ने दी बधाई, जानें किसने क्या कहा

शपथ ग्रहण करने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जनता के फैसले के आधार पर एनडीए ने एक बार फिर राज्य में सरकार बनाई है. हम साथ काम करेंगे और लोगों की सेवा करेंगे.

3. बिहार के पहले सीएम श्रीकृष्ण सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब नीतीश

नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं. वह राज्य के मुख्यमंत्री पद पर सर्वाधिक लंबे समय तक रहने वाले श्रीकृष्ण सिंह के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने की ओर बढ़ रहे हैं, जिन्होंने आजादी से पहले से लेकर 1961 में अपने निधन तक इस पद पर अपनी सेवाएं दी थीं.

4. कोरोना टीका : मॉडर्ना का दावा, इसका टीका 94 फीसदी से अधिक प्रभावकारी

विश्वभर में कोरोना का कहर जारी है. इस वायरस से निबटने के लिए कई देश वैक्सीन बनाने में जुटे हैं. इस बीच एक राहत भरी खबर आ रही है. मॉडर्ना कंपनी ने अपने टीके को कोरोना वायरस के खिलाफ 94.5 प्रतिशत प्रभावी बताया है. इस खबर से अमेरिका तथा विश्व में उम्मीद की किरण दिखाई दे सकती है.

5. बिहार की पहली महिला डिप्टी सीएम रेणु देवी का जानें राजनीतिक सफर

रेणु देवी ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली. दुर्गावाहिनी से राजनीतिक सफर शुरू करने वाली रेणु देवी ने राम मंदिर आंदोलन में करीब 500 महिला कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तारी दी थी. 1990 में तिरहुत प्रमंडल में महिला मोर्चा की प्रभारी बनीं और अब तक बेतिया से चार बार विधायक बन चुकी हैं.

6. शिवसेना, कांग्रेस और ममता पर बरसीं उमा भारती, कहा- बंगाल में खिलेगा कमल

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती उज्जैन पहुंचीं. जहां उन्होंने महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ- साथ महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी गठबंधन पर भी निशाना साधा.

7.अगले महीने आ सकती है नई साइबर सुरक्षा नीति

चीन के साथ तनातनी और बढ़ते साइबर अपराध से निपटने के लिए सरकार नई साइबर सुरक्षा नीति लाने जा रही है. नई साइबर सुरक्षा नीति विचार-विमर्श के अंतिम चरण में है. माना जा रहा है कि नई साइबर सुरक्षा नीति अगले महीने आ सकती है.

8. कोरोना : नाक के जरिये दी जाने वाली दवा बना रहा भारत बायोटेक

भारत बायोटेक के कोविड-19 के टीके ‘कोवैक्सीन’ का तीसरे चरण का परीक्षण शुरू हो गया है. कंपनी कोविड-19 के लिए नाक के जरिये दी जाने वाली ड्रॉप भी तैयार कर रही है, जो अगले साल तक तैयार हो जाएगी.

9. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 अकेले लड़ेगी भाजपा, तैयारी में जुटी

नए कृषि कानून के विरोध में शिरोमणि अकाली दल के एनडीए से अलग होने के बाद भाजपा ने पंजाब में अकेले विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय सम्पर्क अभियान के तहत जल्द राज्य का दौरा करेंगे.

10. पंजाब के स्टेट आइकॉन चुने गए सोनू सूद

चुनाव आयोग ने अभिनेता सोनू सूद को पंजाब राज्य का स्टेट आइकॉन चुना है. सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details