दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - एलओसी पर घुसपैठ करने की फिराक

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Nov 9, 2020, 9:15 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- एलओसी पर घुसपैठ करने की फिराक में 250-300 आतंकी : बीएसएफ एडीजी

श्रीनगर में बीएसएफ एडीजी सुरेंद्र पवार ने कहा कि एलओसी पर सीमा पार बने लॉन्च पैड पर वर्तमान में 250-300 आतंकी मौजूद हैं, जो बर्फबारी से पहले भारतीय सीमा पर घुसपैठ करने की फिराक में हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय सुरक्षा बल घुसपैठ की सभी कोशिशों को विफल करने के लिए सतर्क हैं.

2- ठंडी पड़ती कश्मीरियों को 'गर्म' रखने वाली कांगड़ी कला

कश्मीर में सर्दियों की दस्तक के साथ ही पारंपरिक हीटर के नाम से मशहूर कांगड़ी की मांग बढ़ जाती है, लेकिन अफसोस की बात यह है कि आज यह पारंपरिक कला दम तोड़ रही है.

3- शिवसेना का तंज- बीजेपी ने किया 'नमस्ते ट्रंप', अब बिहार करेगा 'बाय-बाय मोदी'

अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने ट्रंप के जरिए मोदी पर हमला बोला है. ट्रंप की हार को बिहार चुनाव से जोड़ते हुए तेजस्वी के जीतने का दावा किया है. साथ ही मोदी और नीतीश के साथ ट्रंप को भी खूब खरी-खोटी सुनाई है.

4- सुप्रीम कोर्ट : मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ अवमानना याचिका दायर

सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर कर आपराधिक इतिहास की जानकारी नहीं देने वाले नेताओं कर कार्यवाही की मांग की गई है. याचिका दिल्ली के वकील ब्रजेश सिंह ने दायर की है.

5- हम देश के नहीं, बीजेपी के दुश्मन : फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम देश के दुश्मन नहीं हैं, बल्कि भाजपा के दुश्मन हैं. हम एक गैंग नहीं बल्कि पार्टियों का गठबंधन कर रहे हैं, जो लोग हमें गैंग कह रहे हैं, वे सबसे बड़े डकैत हैं.

6- सीआईसी ने सीबीआई से कहा, सूचना से इंकार पर ठोस कारण बताएं

सीआईसी ने कहा है कि सीबीआई को आरटीआई के तहत सूचना देने से इनकार करते वक्त ठोस कारण देना चाहिए कि ऐसा करने से जांच या आरोपी के खिलाफ मुकदमे पर कैसे असर पड़ सकता है.

7- पीएम मोदी ने ₹ 614 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 600 करोड़ रुपये से अधिक की 30 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.उन्होंने परियोजनाओं के लाभार्थियों से भी बात की.

8- शिवराज सरकार के खिलाफ 'लोकतंत्र बचाओ' ने कराई कंप्यूटर बाबा की जेल यात्रा!

गैजेट्स से प्यार होने के चलते कम्प्यूटर बाबा बने नामदेव दास त्यागी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. आश्रम में अवैध अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसके बाद वह जेल पहुंच गए हैं. पढ़िए पूरी ख़बर..

9- जम्मू-कश्मीर : आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

10- 20 दिनों में पांच बार होगा पीएम मोदी और जिनपिंग का आमना-सामना

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सेना के बीच चल रहे गतिरोध को लेकर विभिन्न स्तरों पर हुईं वार्ताओं के नाकाम होने के बाद अब दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की मुलाकात होने की उम्मीद है. दोनों नेता अलग-अलग मंचों पर अगले 20 दिनों में पांच बार मुलाकात करेंगे. पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट...

ABOUT THE AUTHOR

...view details