दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - लोक जनशक्ति पार्टी में बगावत

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 AM
TOP 10 @ 7 AM

By

Published : Jun 14, 2021, 7:00 AM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राजनीतिक दलों ने उठाए सवाल तो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दिया ये जवाब

आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और अयोध्या से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक पवन पांडे ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. अब इस मामले में चंपत राय ने जवाब दिया है. उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम से जारी बयान में इस पूरी कवायद को राजनीति से प्रेरित बताया है.

2. लोकतंत्रिक आजादी व वैचारिक स्वतंत्रता की रक्षा करने में भारत जी-7 का स्वाभाविक सहयोगी : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि तानाशाही, आतंकवाद, हिंसक उग्रवाद, झूठी सूचनाओं और आर्थिक जोर-जबरदस्ती से उत्पन्न विभिन्न खतरों से साझा मूल्यों की रक्षा करने में भारत जी-7 का एक स्वाभाविक साझेदार है.

3. आप सांसद का दावा, 'राम मंदिर के लिए खरीदी जमीन में घोटाला, दो करोड़ की जमीन 18 करोड़ में बेची'

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संस्था के सदस्य अनिल मिश्रा की मदद से दो करोड़ रुपए कीमत की जमीन 18 करोड़ रुपए में खरीदी. यह सीधे-सीधे धन शोधन का मामला है और सरकार इसकी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराये.

4. बिहार : लोक जनशक्ति पार्टी में बगावत, अकेले पड़े चिराग पासवान

बिहार की राजनीति में अचानक नये समीकरण बनने लगे है. एक तरफ जेडीयू में तोड़फोड़ की अटकलें चल ही रही थी कि लोक जनशक्ति पार्टी में बगावत हो गई. राम विलास पासवान की मृत्यु के एक साल के भीतर ही उनके बेटे को अकेला छोड़कर पार्टी के पांच सांसदों ने अलग होने का निर्णय ले लिया है.
5. तेलंगाना के 32 जिलों में अतिरिक्त कलेक्टर्स को मिलेगा कारों का तोहफा

कोरोना महामारी के बीच भी तेलंगाना के अधिकारियों के लिए सरकार ने कारों का तोहफा देने का फैसला किया है. किआ कंपनी की यह कारें फिलहाल मुख्यमंत्री आवास पर खड़ी हैं और जल्द ही इन्हें अधिकारियों को 'हैंडओवर' किया जाएगा.

6. कांग्रेस को व्यापक सुधारों की आवश्यकता है : सिब्बल

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि भारत को पुनरुत्थानवादी कांग्रेस की जरूरत है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने स्वीकार किया कि वर्तमान में भाजपा के लिए कोई मजबूत राजनीतिक विकल्प नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शासन करने का नैतिक अधिकार खो दिया है. ऐसे में कांग्रेस देश में एक विकल्प पेश कर सकती है.
7. मध्य प्रदेश : केरोसिन का तेल डालकर तीन भाइयों ने सगे भाई को जिंदा जलाया, मौत

दमोह में सगे भाइयों में मां को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद सगे भाइयों ने भाई को ही केरोसिन तेल डालकर जिंदा जला दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

8. पेट्रोल की कीमत को लेकर कांग्रेस और भाजपा में मिलीभगत : कुमारस्वामी

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की लड़ाई का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उनकी पार्टी जनता दल (एस) पेट्रोल को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के अंतर्गत लाने की कांग्रेस और भाजपा की कथित साजिश के खिलाफ लड़ेगी.

9. मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर का निधन, कोरोना से थीं संक्रमित

मिल्खा सिंह की पत्नी एवं भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल का कोविड-19 के कारण निधन हो गया है. वह 85 वर्ष की थीं. पढ़ें पूरी खबर...

10.गुजरात : FDCI ने करीब 24 हजार गर्भपात किट जब्त किए, आठ गिरफ्तार

गुजरात में खाद्य और औषधि नियंत्रण प्रशासन ने करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के 24,363 गर्भपात किट के अलावा मादक पदार्थ जब्त किया है, जिसे गैर कानूनी तरीके से बेचा जा रहा था. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details