दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM: देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है...आप बस एक क्लिक में आसानी से पढ़ें देश की बड़ी घटनाओं को...भारत ने UNSC में सदस्य देशों से संयुक्त राष्ट्र में सुधार का आह्वान किया है...अयोध्या बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने देश से कोरोना समाप्त होने की दुआ मांगी...बीएचयू एमएस के बाद ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज ने इस्तीफा दिया....

देश की 10 बड़ी खबरें
top ten national news

By

Published : May 8, 2021, 7:04 AM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है.आप बस एक क्लिक में आसानी से देश की छोटी-बड़ी घटनाओं को पढ़ सकते हैं.

  • 24 राज्यों में 15 फीसदी से अधिक है कोरोना संक्रमण दर: स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आ रही है. छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश और गुजरात में भी कोरोना केस कम हो रहे हैं.

  • भारत ने UNSC में सदस्य देशों से संयुक्त राष्ट्र में सुधार का आह्वान किया

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधार का आह्वान करते हुए भारत ने शुक्रवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष इकाई तभी प्रभावी समाधान दे सकती है जब वह ताकतवरों की यथास्थिति की रक्षा करने' के बजाय उन लोगों को अपनी बात रखने के लिए मौका दे जिन्हें यह नहीं मिल पाता है.

  • कोविड से प्रभावित व्यापारियों की मदद के लिए कैट ने वित्त मंत्री सीतारमण से किया आग्रह

कैट ने केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमण से आग्रह किया कि, 'सरकार को कुछ कदम तत्काल उठाने की आवश्यकता है जिससे कुछ समय के लिए व्यापारियों पर से वित्तीय भार और नियमों के पालन का बोझ कम हो सके. वहीं जीएसटी और आयकर के तहत सभी वैधानिक तिथियां जिनके द्वारा या तो कर का भुगतान किया जाना है या रिटर्न दाखिल करना है को 31 अगस्त, 2021 तक बढ़ाया जाए.'

  • तीसरे चरण की टीकाकरण नीति खत्म करें, केंद्र खरीदे सभी खुराकें : पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय का रुख कर टीकाकरण के तीसरे चरण की नीति को खत्म करने और टीका निर्माताओं से कोविड-19 रोधी टीके की 100 प्रतिशत खुराकें खरीदने के संबंध में समान नीति लागू करने को लेकर निर्देश देने का अनुरोध किया.

  • जिम्मेदारियों से पीछे हटी केंद्र सरकार, बुलाई जाए सर्वदलीय बैठक : सोनिया गांधी

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर कोरोना वायरस महामारी को लेकर अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटने और जनता को निराश करने का आरोप लगाया है. कहा कि मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए तत्काल एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए.

  • बीएचयू एमएस के बाद ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज ने दिया इस्तीफा, डॉक्टर सौरव सिंह को जिम्मेदारी

वाराणसीः जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल के एमएस (चिकित्सा अधीक्षक) प्रोफेसर एसके माथुर ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया. उनके बाद शुक्रवार को ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज प्रोफेसर संजीव गुप्ता ने भी इस्तीफा दे दिया. एक के बाद एक मिल रहे इस्तीफे से बीएचयू प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. इसे लेकर शहर में चर्चा हो रही है.

  • अयोध्या बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकारइकबाल अंसारी ने मांगी दुआ- देश से कोरोना समाप्त हो

इकबाल अंसारी ने अल्लाह से दुआ मांगी है कि देश से कोरोना समाप्त हो. इकबाल अंसारी ने अपील की है कि हिंदू, मुसलमान सभी लोग दुआ करें कि यह बीमारी दूर हो. यह रमजान का पाक महीना है. इस दौरान मांगी गई दुआ कबूल होती है.

  • प्रशांत किशोर नियुक्ति मामला : सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को दिया नोटिस

पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के चीफ ऐडवाईजर प्रशांत किशोर की नियुक्ति को लेकर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के वकील बलतेज सिंह सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. इस मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है.

  • यूपी : पंचायत चुनावों ने फैलाई कोरोना महामारी, सिस्टम ने बढ़ाई मौतें

पिछले साल 30 जनवरी से लेकर इस साल 4 अप्रैल तक प्रदेश में इतने मरीज मिले थे. लेकिन, इसके बाद जब पंचायती चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार शुरू हुआ तो संक्रमितों का आंकड़ा महज एक महीने के अंदर बढ़कर 14 लाख पहुंच गया. इस तरह पंचायत चुनाव के दौरान मौत के मामलों में 59.10 प्रतिशत वृद्धि हुई है.

  • हिमाचल प्रदेश में प्रवेश के लिए डोनाल्ड ट्रंप और अमिताभ बच्चन के नाम पर फर्जी ई-पास जारी किए गए

कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते राज्य में प्रवेश लिए 27 अप्रैल से ई-पास का होना अनिवार्य कर दिया गया था. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि ट्रंप और अमिताभ के नाम पर दो ई-पास एचपी-2563825 और एचपी-2563287 जारी किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details