दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - national news

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Apr 27, 2021, 7:04 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जानें, देश पर क्यों बरपा कोरोना की दूसरी लहर का इतना कहर, कहां हुई चूक

देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर मचा रही है. इस निबटने में सरकार के हर प्रसार नाकाम साबित होते दिखाई पड़ रहे हैं. देश में आए दिन ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना की दूसरी लहर का कहर देश में इतना क्यों बरपा, इस महामारी को रोकने में कहां चूक रह गई, कहीं इसका जिम्मेदार चुनावी रैलियां तो नहीं.

2. बच्चों के लिए एक्सक्लूसिव चैनल 'ईटीवी बाल भारत' आज से शुरू

ईटीवी नेटवर्क मंगलवार से 'ईटीवी बाल भारत' के नाम से नए चैनल की शुरुआत करने जा रहा है. बच्चों की पसंद को ध्यान में रखकर इस चैनल के कंटेंट को तैयार किया गया है.

3. पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच फोन पर बातचीत

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच फोन पर बातचीत हुई है. पीएम मोदी ने इस वार्ता को सार्थक करार दिया है.

4. केकेआर ने तोड़ा हार का क्रम, पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हराया

केकेआर ने अपनी अनुशासित गेंदबाजी और कप्तान इयोन मोर्गन की फार्म में वापसी पर खेली गई नाबाद पारी के दम पर पंजाब किंग्स को 20 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से हराकर आईपीएल में लगातार चार हार के बाद पहली जीत दर्ज की.

5. देश में कोरोना से लोगों का घुट रहा दम

देश में दिल्ली समेत कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में चिकित्सकीय सुविधाओं के गंभीर अभाव के बीच कोविड-19 के एक दिन में तेजी से बढ़ते मामलों ने लोगों को डरा दिया है.

6. वॉट्सएप समूह का संचालक किसी सदस्य की आपत्तिजनक पोस्ट के लिए जिम्मेदार नहीं : उच्च न्यायालय

बंबई हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने कहा है कि वॉट्सएप समूह के संचालक पर समूह के दूसरे सदस्य की आपत्तिजनक पोस्ट के लिए आपराधिक कार्यवाही नहीं हो सकती है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

7. ऑक्सीजन एक्सप्रेस 70 टन ऑक्सीजन लेकर दिल्ली पहुंची

दिल्ली में अनेक अस्पतालों में ऑक्सीजन किल्लत के कारण स्थिति गंभीर है. इसी बीच राहत की खबर है कि ऑक्सीजन के चार टैंकरों के साथ एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस के रायगढ़ (छत्तीसढ़) से दिल्ली कैंट स्टेशन पहुंच गई है. एक्सप्रेस पर 70 टन ऑक्सीजन लदा है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

8. वेणुगोपाल ने योगी को पत्र लिखा: पत्रकार कप्पन को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का आग्रह किया

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि गैरकानूनी गतिविधि रोकाथाम कानून (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार पत्रकार सिद्दीक कप्पन को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

9. सरकार ने सीरम और भारत बायोटेक से कोरोना टीकों की कीमतें कम करने को कहा

सरकार ने सीरम और भारत बायोटेक से कोरोना टीकों की कीमतें कम करने को कहा है. इससे पहले कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई बैठक में वैक्सीन मूल्य निर्धारण के मुद्दे पर चर्चा की गई. अब दोनों कंपनियों को अपने टीकों के लिए संशोधित मूल्य निर्धारण करने की उम्मीद है.

10. ऑक्सीजन संकट : पत्नी ने पति को बचाने के लिए मुंह से दी सांस, नहीं बचा पाई जान

यूपी के आगरा जिले के एसएन मेडिकल कॉलेज से सोमवार को दो मार्मिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं. दोनों तस्वीरें स्वास्थ्य विभाग की नाकामी को भी दर्शा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details