दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

By

Published : Apr 3, 2021, 6:41 AM IST

Updated : Apr 3, 2021, 7:34 AM IST

TOP 10
TOP 10

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.'भाजपा को सब मिलकर हराएंगे', पर अखिलेश से करेंगे समझौता या नहीं, शिवपाल ने खुलकर कह दी ये बात

पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनावों के साथ ही अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनावों की तैयारियां भी जोर पकड़ने लगी हैं. ऐसे में एक बार फिर विपक्षी दल गैर भाजपा-वाद का बिगुल फूंकने लगे हैं. कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी कहा था कि भाजपा को हराना है तो भाजपा विरोधी दलों को एकजुट होना होगा. यही बात अब यूपी के कद्दावर नेता व प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी कह रहे हैं. पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव से ईटीवी भारत ने चुनाव, राजनीति और परिवार पर बात की तो उन्होंने खुलकर अपने विचार रखे. पेश है पूरी रिपोर्ट.

2. महाराष्ट्र में नहीं लगेगा लॉकडाउन, उद्धव ठाकरे ने की पुष्टि

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन लगाने से आर्थिक स्थित पर खराब प्रभाव पड़ेगा. राज्य में 65 लाख लोगों की टीका लगाया जा चुका है.

3. राहुल गांधी ने की निकोलस बर्न्‍स के साथ चर्चा, लगाए बीजेपी पर आरोप

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हार्वर्ड के कैनेडी स्कूल में डिप्लोमेसी (कूटनीति) के प्रोफेसर निकोलस बर्न्‍स के साथ चर्चा की है. उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं और खुद असहाय बताया है.

4. ममता की चोट पर संबित पात्रा का तंज- बेचारा पैर वो कितने दर्द में है

भाजपा प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने एक वीडियो शेयर कर ममता की चोट पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बेचारा पैर ...हिल हिल के बता रहा है वो कितने दर्द में है.

5. कोविड संकट के बाद नई नौकरियां और करियर

कोविड संकट की वजह से पूरी दुनिया में रोजगार प्रभावित हुए हैं. करोड़ों लोगों की नौकरी जा चुकी है. कई कंपनियां बंद हो गईं. हालांकि, इस दौरान कुछ नए अवसर भी सामने आए. ये अनुभव बताते हैं कि आने वाले समय में आपके पास रोजगार तभी होंगे, जब आपके पास उन अनुरूप दक्षता होगी. वर्क फ्रॉम होम, ई कॉमर्स, वर्चुअल मीटिंग, ऑनलाइन क्लास, ऑटोमेशन जैसे नए ट्रेंड उभरकर सामने आए हैं.

6. ईसी ने हेमंत बिस्वा सरमा के 48 घंटे चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई

चुनाव आयोग ने भाजपा नेता हेमंत बिस्वा सरमा के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे की रोक लगा दी है. बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के चेयरपर्सन हाग्रामा मोहिलारी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर उनसे जवाब मांगा था, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

7. एसयूवी मामला : वाजे के साथ दिखी 'मिस्ट्री वुमन' को एनआईए ने हिरासत में लिया

मुंबई एसयूवी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मिस्ट्री वुमन कही जाने वाली महिला को एयरपोर्ट से हिरासत में लिया है. यह महिला एसयूवी केस में बिजनेसमैन की मौत के मामले में आरोपी पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के साथ सीसीटीवी में नजर आई थी. एनआईए टीम महिला से पूछताछ कर रही है.

8. फ्लीट्स में स्टिकर जोड़ रहा है ट्विटर, एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध

ट्विटर अपने स्नैपचैट स्टोरीज के फीचर, फ्लीट्स में स्टिकर जोड़ रहा है, जो एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफार्मों पर यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे. यूजर्स स्क्रीन के निचले रो पर स्माइली फेस आइकन पर टैप करके स्टिकर जोड़ पाएंगे. इसी तरह की सुविधा स्नैपचैट या इंस्टाग्राम जैसे अन्य प्लेटफार्मों पर पहले से ही उपलब्ध है.

9. जम्मू-कश्मीर : खूबसूरत ट्यूलिप का दीदार करने बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक

एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में खूबसूरत फूलों को निहारने बड़ी संख्या में लोग कश्मीर के श्रीनगर पहुंच रहे हैं. ट्यूलिप की सुंदरता को देखने प्रतिदिन लगभग 9 हजार पर्यटक पहुंच रहे हैं.

10. कर्नाटक : अलग धर्म की युवती के साथ सफर करने पर युवक के साथ मारपीट

कर्नाटक के मंगलूरु में अलग धर्म की युवती के साथ सफर करने पर लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Apr 3, 2021, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details